Fashion

Bihar Gaya Tejashwi Yadav Addressed Election Meeting Attacked On PM Modi Lok Sabha Elections 2024 ANN | ‘महंगाई पहले डायन थी, अब भाजपा की भौजाई और महबूबा हो गई’


Tejashwi Attacked On BJP: पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मंगलवार (09 अप्रैल) को गया के बेलागंज प्रखंड के चाकंद हाई स्कूल में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “एक समाजवादी नेता के बेटे कुमार सर्वजीत को हमने टिकट दिया है. नडीए ने अपना प्रत्याशी जो  उतारा है वह पहले हमारे साथ में थे, अभी एनडीए ने प्रत्याशी बनाया है.

शिक्षा बेरोजगारी और पलायन पर सवाल

10 साल से नरेंद्र मोदी पीएम हैं. गया के लिए सवाल पूछने आए हैं. आपके जिले और गांव के लिए मोदी ने क्या किया है. 5 साल में सिर्फ चुनाव के समय में मोदी आएंगे. मोदी कहते है देश का चुनाव है, लेकिन हम कहते हैं गांव, पंचायत,प्रखंड, जिला, प्रदेश विकास नहीं करेगा तो देश कैसे विकास करेगा’. गया में तेजस्वी ने शिक्षा से लेकर बेरोजगारी और पलायन तक पर सवाल उठाए.

’10 साल में  मोदी ने हजारों नौकरी भी नहीं दी’

तेजस्वी यादव ने कहा कि “मोदी से कोई दुश्मनी नहीं है. विपक्ष में हैं सवाल पूछने का अधिकार है. जनता को भी यह अधिकार है. मोदी की बात नहीं मुद्दे की बात होनी चाहिए. डिग्री के बाद भी नौकरी नहीं मिल रही है. हमने  17 महीने में 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का काम किया है. 17 महीने में इतने को सरकारी नौकरी दे सकते हैं तो 5 साल में सोचिए कितने को नौकरी देने का काम करेंगे.10 साल में  मोदी ने हजारों में भी सरकारी नौकरी देने का काम नहीं किया”. 

मुकेश सहनी ने भी बीजेपी को घेरा

वहीं, सभा को संबोधित करते हुए वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि यह 2024 का आम चुनाव है, लेकिन यह खास चुनाव है. समझने की आवश्यकता है. देश संकट से गुजर रहा है. युवाओं को पीछे धकलने का काम या जा रहा है. जब अंग्रेजो से लड़ाई लड़ी उसके बाद देश आजाद हुआ. सही मायने में अधिकार के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.

मुकेश सहनी ने बीजेपी के विकास पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “5 किलो चावल में  विकास आ गया है. देश में लोकतंत्र नहीं है, राजतंत्र आ चुका है. दो-दो सीएम को मोदी जेल में डाल चुके हैं. सविंधान को बदलने की कोशिश की जा रही है. अच्छे दिन लाने का मोदी ने नारा दिया था उसी झांसे में आ गए. बिहार की सभी 40 सीट हरा कर दिखाएंगे. यह गारंटी है. मुकेश सहनी को फ्लावर समझा था, लेकिन फायर है, पुष्पा वाला”. 

ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: ‘लालू प्रसाद की पार्टी में परिवार के आगे कुछ है क्या ? उनका समाजिक न्याय दिखावा’- रविशंकर प्रसाद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *