Bihar Gaya police and STF team arrested Naxalite munna chandravanshi ANN
STF Team Arrested Naxalite In Gaya: गया पुलिस और एसटीएफ की विशेष टीम ने शनिवार (12 अक्टूबर) एक लाख रुपये के इनामी नक्सली मुन्ना रवानी उर्फ मुन्ना चंद्रवंशी उर्फ मुकेश को गिरफ्तार किया है. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि मिली गुप्त सूचना के बाद कई पुलिस पदाधिकारी और एसटीएफ की एक विशेष टीम का गठन किया गया. मऊ थाना क्षेत्र के घिरसिंडी स्थित अपने घर पर आने की सूचना पर छापेमारी की गई थी, जिसमें पुलिस को सफलता मिली.
खदेड़ कर पुलिस बल ने किया गिरफ्तार
एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि छापेमारी के दौरान पुलिस बल को देखकर वह भागने लगा, जिसे खदेड़ कर पुलिस बल ने गिरफ्तार किया. इसके पूर्व 22 अप्रैल 2024 को धनगाई थाना क्षेत्र के सिमरौवा गांव में आने की सूचना पर छापेमारी की गई थी, जिसमें नक्सलियों के जरिए पुलिस टीम पर फायरिंग की गई थी और वो जंगल और पहाड़ का फायदा उठाते हुए फरार हो गया था.
गया जिले के विभिन्न थाना में नक्सली कांडो में वह फरार चल रहा था. जिलास्तरीय कुख्यात नक्सलियों में शामिल करते हुए इस पर एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी. घटनास्थल से नक्सली दस्तावेज और खोखा बरामद किया गया है. मुन्ना चंद्रवंशी गया जिले के कोंच, शेरघाटी, टिकारी, नवादा जिला का रजौली थाना सहित कई नक्सली कांडो में संलिप्त था.
एसएसपी आशीष भारती के मुताबिक शीर्ष नक्सली की गिरफ्तारी के बाद से क्षेत्र में नक्सल कांड व नक्सल गतिविधियों में काफी कमी आएगी. वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में गया पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जरिए एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है, उन क्षेत्रों में एरिया डॉमिनेशन से लेकर कई अन्य पर कार्रवाई की जा रही है.
नक्सली गतिविधियों में आई है कमी
बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से नक्सलियों पर सख्त कार्रवाई के आदेश के बाद बिहार में भी नकस्लियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. पुलिस अभियान चला कर नक्सलियों को ढूंढ रही है और कार्रवाई में कई नक्सली पकड़े भी जा रहे हैं. यही वजह है कि प्रदेश में नक्सली गतिविधियों में काफी कमी है.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: जेल में मिलने नहीं आती थी पत्नी, जमानत पर छूटते ही पति ने की पीट-पीटकर हत्या