Fashion

bihar former attack on Tejashwi Yadav and lalu family in patna ann


Ramkripal Yadav Attack on Lalu Family: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विधानसभा चुनाव को लेकर अभी झारखंड दौरे पर हैं और अपने प्रत्याशियों को जीतने के लिए लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान वो बिहार में दी गई नौकरी का भी जिक्र झारखंड के चुनावी भाषण में कर रहे हैं. इस पर पाटलिपुत्र लोकसभा से दो बार सांसद रहे बीजेपी नेता और कभी लालू प्रसाद के काफी करीबी रहे रामकृपाल यादव ने ना सिर्फ तेजस्वी यादव बल्कि पूरे लालू परिवार पर हमला किया और पुराने दिनों का राज भी खोला.

‘तेजस्वी यादव का खाता भी नहीं खुलेगा’

रामकृपाल यादव ने शनिवार (02 नवंबर) को कहा कि यह लोग रोजगार देंगे, यह लोग तो रोजगार ले लेंगे. इनका स्लोगन है माल दो ,रोजगार लो. मुंह मत खुलवाइए, हमसे कुछ भी इनका छुपा हुआ नहीं है. रामकृपाल यादव ने कहा कि झारखंड में तेजस्वी यादव का खाता भी नहीं खुलेगा. पिछली बार ज्यादा सीट पर चुनाव लड़े थे और केवल एक ही सीट पर जीत पाए थे. इस बार वह भी साफ हो जाएगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के लोगों को वोट कौन देगा? यह लोग क्या है कुछ है भी क्या? यह सब ठग लोग हैं.

उन्होंने लोकसभा चुनाव में चुनाव हारने का कारण भी बताया और मीसा भारती पर 50 करोड़ रुपये खर्च करने का आरोप भी लगाया. रामकृपाल यादव ने पाटलिपुत्र की वर्तमान सांसद और लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि किसके पास पैसा है. यह सभी लोग जानते हैं. यह जो ठगबंधन है लुटेरे लोग हैं, अकेले मेरे सीट पर 50 करोड़ रुपये खर्च किए और पूरे बिहार में भी खर्च किए, लेकिन चार सीटों पर सिमट गए. जितना माफिया सब है. वह सब हमारे पीछे लगा हुआ था.

रामकृपाल ने कहा कि हमको हारने के लिए जमीन माफिया, बालू माफिया, अपराध माफिया सब माफियाओं की होड़ थी. उन्होंने आगे कहा कि पाटलिपुत्र की महान जनता ने पांच लाख से अधिक वोट देकर मुझ पर विश्वास कायम रखा. पिछले बार से मुझे इस बार ज्यादा वोट आया है, लेकिन इन लोगों ने जनता की आंख में धूल झोंक कर, झूठ बोलकर और पैसा खर्च करके पाटलिपुत्र की जनता को वरगलाने का काम किया.

‘गरीबों को लूट कर ही तो अरबपति बने’

रामकृपाल ने आगे कहा कि यह अपने आप को गरीबों के मसीहा कहते हैं, लेकिन गरीबों के यह लुटेरे हैं. गरीबों को लूट कर ही तो अरबपति और खरबपति बने हैं. हमसे कुछ छुपा है क्या? मुंह मत खुलवाईये. तेजस्वी यादव के रोजगार देने वाले ट्वीट पर उन्होंने कहा कि यह रोजगार देंगे क्या यह तो रोजगार ले लेंगे. यह 17 महीने सत्ता में रहकर के कैसे नौकरी दिए हैं, सभी को पता है. माल दो नौकरी पाओ. 

ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: ‘हमारे पिता से जिंदगी में एक ही गलती हुई…’, लालू यादव की इस भूल का मीसा भारती को है पछतावा!



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *