Fashion

Bihar Flood Bagmati And Lalbakeya Rivers Cross Its Danger Mark Water Enters Low-lying Areas In Sheohar Ann


सीतामढ़ी: बिहार में नदियां उफान पर हैं. सीतामढ़ी के बैरगनिया के पूर्वी और पश्चिमी छोर पर बहने वाली बागमती एवं लालबकेया नदी खतरे के निशान के पार बह रही हैं. नेपाल के पहाड़ी क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण दोनों नदियों के जलस्तर में अचानक से बढ़ोतरी हो गई है. शिवहर में बागमती नदी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है, जिसके कारण शिवहर में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. बागमती का पानी शिवहर के नरकटिया गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश करने लगा है.

इतना ही नहीं बल्कि शिवहर-मोतिहारी एसएच-54 पर पानी का तेज बहाव होने लगा है, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है. बेलवा और नरकटिया के निचले इलाकों में पानी का बहाव होने लगा है. मंगलवार (8 अगस्त) को डीएम रामशंकर और एडीएम कृष्ण मोहन सिंह ने बेलवा पहुंचकर बाढ़ की स्थिति के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिया.

अधिकारियों की छुट्टियां रद्द की गईं

जिलाधिकारी ने बताया कि जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. जिले के सभी अधिकारियों को बाढ़ को लेकर अवकाश को रद्द कर दिया गया है. साथ ही आसपास के लोगों को सावधानी बरतने की अपील की गई है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ेगा, तो कम्युनिटी किचन का भी शुरुआत कल से की जाएगी.

बैरगनिया में 1993 का बाढ़ आज भी याद

बागमती और लालबकेया नदी में भयंकर बाढ़ जुलाई एवं अगस्त में ही ज्यादातर आने की संभावना रहती है. वर्ष 1993 और 2017 की बाढ़ भी क्रमशः 23 जुलाई एवं 14 अगस्त को ही आई थी, जिसमें काफी मात्रा में जान माल की क्षति हुई थी. बागमती परियोजना के अभियंता भास्कर कुमार ने बताया कि दोनों नदियां तत्काल खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, परंतु यह अभी नियंत्रण में है.

बताया गया कि तकनीकी सेल द्वारा इसके जलस्तर का निरीक्षण प्रत्येक घंटे में किया जा रहा है. बैरगनिया के रिंग बांध की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम कर लिया गया है. संपूर्ण बांध के डेंजर प्वाइंट पर स्थानीय मिट्टी से भरे बोरे को एकत्रित कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें- Nitish Kumar Cabinet: पटना म्यूजियम और बिहार संग्रहालय को जोड़ा जाएगा, कई पदों का हुआ सृजन, 9 एजेंडों पर लगी मुहर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *