Bihar fighting at wedding ceremony in Nalanda many people injured ANN
Fighting In Nalanda Wedding Ceremony: बिहार के नालंदा में मंगलवार (09 जुलाई) की बीती रात एक शादी समारोह में जमकर मारपीट हो गई. इस मारपीट में दूल्हे और इसके भाई समेत तीन लोग जख्मी हो गए. यह विवाद तब हुआ, जब दूल्हा बराती को लेकर लड़की के दरवाजे पर पहुंचा और समधी मिलन कार्यक्रम चल रहा था. बराती वाले खुशी में थे और समधी मिलन के दौरान पटाखा फोड़ने लगे. उसी दौरान लड़की पक्ष के लोगों ने इसका इसका विरोध किया. फिर दोनों तरफ से कहासुनी हुई. नौबत मारपीट तक आ गई.
घटना में कई लोग हुए घायल
इस घटना में कई लोग घायल हो गए. किसी तरह समझा बुझाकर मामले को शांत करता गया. उसके बाद आनन-फानन में शादी कराकर बिदाई कराई गई, सबसे बड़ी बात यह हुई की दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर घर नहीं गया और वो सीधे बिहारशरीफ के सदर अस्पताल पहुंचा गया, जहां दूल्हे का भाई गंगा सागर कुमार जख्मी था और उसका इलाज चल रहा है. बिहारशरीफ सदर अस्पताल में दूल्हे और दुल्हन को देखने के बाद अस्पताल परिसर में एक अलग ही चर्चा होने लगी. कई लोग दूल्हे दुल्हन को देखने के लिए भी पहुंच गए.
पूरा मामला यह है कि थरथरी थाना इलाके के सुकमा गांव निवासी स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद के पुत्र ऋषि कुमार की शादी भागन बीघा थाना अंतर्गत मोर तालाब के माडू पासवान के पुत्री काजल से तय हुई थी. बीती रात ऋषि कुमार बराती लेकर यहां आया था और बुधवार की सुबह शादी होनी थी. मगर रात में ही बराती और सराती में मारपीट हो गई. रात में ही मारपीट की सूचना मिलने के बाद पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची. लेकिन मारपीट करने वाले लोग मौके से फरार हो गए थे.
पटाखा फोड़ने को लेकर हुआ विवाद
भगनबीघा थाना प्रभारी पंकज कुमार पवन ने बताया कि मारपीट की सूचना मिलने के बाद पुलिस रात में मौके पर पहुंची थी. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. लड़का समेत तीन लोग जख्मी हुए है, इन्होंने यह भी बताया कि पटाखा फोड़ने को लेकर दोनों पक्ष में विवाद हुआ था. इस दौरान मारपीट हुई है दोनों पक्ष से समझा बुझाकर शादी को संपन्न करा दी गई है. आवेदन मिलने के बाद मामला दर्ज होगा फिर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः Rupauli Assembly By-Election: रुपौली के गोरियर मतदान केंद्र पर हंगामे के बाद पुलिस लाठीचार्ज, आक्रोशित हुए मतदाता