Fashion

Bihar female constable committed suicide by hanging In Katihar ann


Female Constable Suicide In Katihar: बिहार के कटिहार में मंगलवार (27 अगस्त) को अंचल पुलिस निरीक्षक कोढ़ा में पदस्थापित अविवाहित महिला सिपाही ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना के बाद कोढ़ा डीएसपी समेत एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेजा. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.   

सिपाही ने गले में फंदा लगाकर की आत्महत्या

जानकारी के मुताबिक पुलिस अंचल निरीक्षक कोढ़ा में पदस्थापित अविवाहित 2018 बैच की महिला सिपाही अनिता कुमारी ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना करीब 3:50 बजे दोपहर की बताई गई है. बताया जाता है कि अनिता कुमारी वर्ष 2023 में मई माह से पदस्थापित थे. महिला सिपाही मुजफ्फरपुर जिले का रहने वाली बताया जा रहा है. जो पुलिस निरीक्षक कार्यालय में कंप्यूटर पर टाइपिस्ट का काम संभालती थी. थाना परिसर में साक्षर महिला सिपाही के लिए बना पुलिस बैरक के अलग कमरे में रहती थीं. बगल के कमरे में रह रही महिला सिपाही ने झूलता हुआ शव देखा और भाग कर घटना की सूचना थाना में अपर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार को दी.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके थाना अध्यक्ष इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी. मौके पर पुलिस पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी द्वितीय धर्मेंद्र कुमार, कोढ़ा इंस्पेक्टर उमेश कुमार, अंचल पदाधिकारी अंजू कुमारी की उपस्थिति में रूम का गेट को तौड़ा गया. मामले में एफएसएल की टीम व कोढ़ा डीएसपी, इंस्पेक्टर व सीओ के मौजूदगी में शव को नीचे उतारा गया. घटना के बाद थाना परिसर में पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल के बीच शोक व्याप्त हो गया.

क्या है पुलिस अधीक्षक का कहना?

पुलिस बैरक के अलग कमरे में रह रही अन्य महिला सिपाही घटना के बाद रोने और चीखने चिल्लाने लगी. सभी महिला सिपाहियों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामले में पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के बाद महिला सिपाही के कमरे से सुसाइड नोट बरामद हुआ है और उनके गले में एयर फोन लगा हुआ था और सामने मोबाइल भी था. पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि आत्महत्या का कारण घरेलू विवाद है. मामले में गहन तहकीकात की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः Nawada News: दूसरी महिला के चक्कर में पत्नी को उतारा मौत के घाट, हाथ-पैर में ईंट बांधकर शव को तालाब में फेंका



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *