Fashion

Bihar EOU official Officer talking to ABP News accused NEET and NTA regarding medical entrance exam ann


NEET UG 2024: बिहार के ईओयू के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि नीट जानकारी देने में आनाकानी कर रहा है. पटना में कुछ जले हुए प्रश्न पत्र बरामद किए गए थे. उस प्रश्न पत्र का मिलान हो गया है. जले हुए प्रश्न पत्र का लिंक नीट की आयोजित परीक्षा के प्रश्न पत्र से मेल खा रहा है. एक बुकलेट संख्या भी उस जले हुए प्रश्न पत्र में मिला है. उस बुकलेट की संख्या का मिलान के लिए नीट से ई मेल कर जानकारी मांगी गई है, लेकिन अब तक जानकारी नहीं मिली है. 

मामले में 13 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार 

सूत्र का कहना है कि नीट सहयोग नहीं कर रहा ताकि आगे की जांच की जा सके. बुकलेट संख्या किस सेंटर का यह पता चल जाने से उस सेंटर का पता चल जाएगा जहां से यह लीक होने की संभावना है. नीट के प्रश्न पत्र लीक मामले में अब तक 13 लोगों के नाम सामने आए है. जिनमें से 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस मामले में 8 और लोगों को नोटिस जारी किया गया है. आठ लोगों में दो दूसरे राज्यों के लोग भी हैं.

ये भी पढे़ं: NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक में NTA ने 11 अभ्यर्थियों का रोल कोड EOU को भेजा, अब तक नहीं दिया गया मूल प्रश्न पत्र



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *