Fashion

Bihar Education Department issued show cause notice to 1120 teachers in Supaul ann


Bihar News: बिहार शिक्षा विभाग सुपौल जिले के शिक्षकों पर एक्शन के मूड में नजर आ रहा है. जिले के 1120 शिक्षकों से शिक्षा विभाग ने एक साथ स्पष्टीकरण मांगा है. यह कदम तब उठाया गया जब 20 मार्च को ई-शिक्षाकोष पोर्टल की समीक्षा के दौरान कई शिक्षक अनुपस्थित पाए गए. जानकारी के अनुसार, सभी 1120 शिक्षकों की उपस्थिति पोर्टल पर दर्ज नही की गई थी. इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से सभी शिक्षकों को 24 घंटे के भीतर साक्ष्य सहित जवाब देने का निर्देश दिया.

स्थापना डीपीओ राहुल चंद्र चौधरी ने बताया कि 20 मार्च को ई-शिक्षाकोष पोर्टल की समीक्षा की गई थी. जांच में कई शिक्षक अनुपस्थित पाए गए, जिसके चलते सभी से 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा गया. संतोषजनक जवाब न मिलने पर विभाग उचित कार्रवाई करेगा.

सुपौल जिले के शिक्षकों में मचा हड़कंप 

शिक्षा विभाग की कार्रवाई के बाद सुपौल जिले के शिक्षकों में हड़कंप मच गया है. कई शिक्षक इस जांच को लेकर चिंतित हैं, जबकि कुछ का कहना है कि तकनीकी गड़बड़ी भी इसकी वजह हो सकती है. हालांकि, शिक्षा विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि संतोषजनक उत्तर न मिलने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. अब सभी की नजरें शिक्षकों के जवाब और विभाग के अगले कदम पर टिकी हैं.

मसौढ़ी में 185 शिक्षकों पर शोकॉज जारी
इसके पहले पटना जिले के मसौढ़ी अनुमंडल के 185 शिक्षकों से शोकॉज नोटिस जारी किया गया है. डीईओ की तरफ से चेतावनी दी गई है कि अगर हाजिरी अपडेट नहीं की गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. बीती 19 मार्च को 185 शिक्षकों ने ऑनलाइन अटेंडेस नहीं बनाई. जिसमें मसौढ़ी प्रखंड के 75 शिक्षक, धनरूआ प्रखंड के 72 शिक्षक और पुनपुन प्रखंड के 38 शिक्षक शामिल है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से अनुपस्थित शिक्षकों की अधतन स्थिति के बारे में 24 घंटे के अदंर रिपोर्ट मांगी.

यह भी पढ़ें: Harilal Sweets: पटना के मशहूर हरिलाल स्वीट्स का मालिक गिरफ्तार, घर से मिली महंगी शराब की बोतलें

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *