Bihar Education Department in charge ACS S Siddhartha order to removed ban on accounts of universities
Bihar Education Department: बिहार शिक्षा विभाग के प्रभारी एससीएस एस. सिद्धार्थ ने विभिन्न विश्वविद्यालयों के अकाउंट पर लगी रोक को हटाने का आदेश दिया है. अब विवि के कर्मियों के वेतन जारी करने का रास्ता साफ हो गया है. एस. सिद्धार्थ ने ये फैसला बुधवार को राज्यपाल की हुई बैठक में शामिल होने के बाद लिया है.
विश्वविद्यालय के खातों पर लगी रोक हटी
प्रभारी एससीएस एस. सिद्धार्थ के आदेश के बाद मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय, पटना, पूर्णियां विश्वविद्यालय, मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर के सभी खातों के संचालन पर से रोक हटा दी जाएगी. अगले आदेश तक रोक लगाई गई थी. इसके साथ ही कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति के वेतन निकासी पर लगी भी रोक भी हटा दी गई है. दरअसल शिक्षा विभाग ने ही कुलपति और इन तमाम विवि के खातों के संचालन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी थी, जिसे अब हटा लिया गया है.
पटना हाईकोर्ट ने दिए थे आदेश
इस संबंध में पटना हाईकोर्ट ने पिछले महीने ही शिक्षा विभाग को दो सप्ताह में विवि के खातों पर लगाई गई रोक को खत्म करने का आदेश दिया था. कोर्ट ने स्वीकृत बजट को जारी करने को कहा था, लेकिन केके पाठक के रहने तक ये रोक नहीं हट सकी थी, जिसे अब एस. सिद्धार्थ ने हटा दिया है.
एस सिद्धार्थ के फैसले से शिक्षकों के राहत
दरअसल एसीएस केके पाठक और राजभवन के बीच विवादों के कारण कई अहम फैसले यूं हीं टाले जा रहे थे. अब जबकि वो छुट्टी पर चले गए हैं और शिक्षा विभाग के एसीएस का प्रभार एस सिद्धार्थ को दिया गया है, तब से वो तमाम फैसले शिक्षकों और बच्चों के हक में ले रहे हैं, जिससे शिक्षक और बच्चे भी राहत की सांस ले रहे हैं. हालांकि कि केके पाठक के कई सख्त और अहम फैसलों के कारण ही आज शिक्षा विभाग और सरकारी स्कूलों में कई बड़े सुधार हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः Bihar Teacher Recruitment: इंतजार खत्म, BPSC TRE-3 परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, जानें कब होगा एग्जाम?