Bihar doctors on strike in many districts protest against doctor murder in Kolkata gaya patna supaul ann
Doctors On Strike In Bihar: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में लेडी डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या की घटना को लेकर बिहार के डॉक्टरों में भी काफी आक्रोश है. आए दिन तमाम जिलों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे है. आईएएम को आह्वाहन पर बिहार के तमाम अस्पतालों को डॉक्टर ने चिकित्सा सेवा बंद कर दी है और हड़ताल पर बैठ गए हैं. वहीं बिहार के पटना में बेटियां राजधानी की सड़कों पर हत्या के विरोध में उतर आईं.
पटना में सड़क पर उतरी बेटियां
बिहार की बेटियों ने पटना में मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताया. मुजफ्फरपुर में भी बंगाल रेप पीड़िता के लिए न्याय की मांग की गई. राजधानी पटना में कॉलेज की बच्चियों ने सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई एक किलो मीटर लंबाी मानव श्रृंखला बनाकर बच्चियों ने सरकार के सामने सुरक्षा की मांग रखी. बढ़ते अपराध पर डबल इंजन की सरकार से सुरक्षा का सवाल किया. बेटियों ने कहा, ‘बेटी बढ़ाओ बेटी बचाओ’ से ज्यादा जरूरी है बेटियों की सुरक्षा. बेटियों के लिए अभियान चलाने से ज्यादा जरूरी लड़कों के लिए अभियान चले.
गया में ओपीडी और इमरजेंसी सेवा ठप्प
वहीं गया के ANMMCH में ओपीडी और इमरजेंसी सेवा ठप्प कर जूनियर डॉक्टरों ने जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक हड़ताल जारी रहेगी. यहां इमरजेंसी सेवा सहित सभी स्वास्थ्य सेवाओं को ठप्प कर दिया गया है. इसके पूर्व शुक्रवार की देर रात कैंडल मार्च निकाला गया था. सभी स्वास्थ्य सेवाओं के बंद हो जाने से एक भी मरीज को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती नहीं लिया जा रहा है. इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों को वापस लौटा दिया गया है. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. एन के पासवान ने बताया कि इमरजेंसी वार्ड में जो मरीज भर्ती थे जब डॉक्टर ही हड़ताल पर है तो ऐसी स्थिति में उन्हें वापस भेजा गया है. इंडोर में कुछ मरीज आए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.
मधेपुरा के डॉक्टरों में भी आक्रोश
मधेपुरा में पश्चिम बंगाल की घटना को लेकर जेएनकेटी कॉलेज अस्पताल के चिकित्सक सह छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए इमरजेंसी सेवा को पूरी तरह से ठप कर दिया है. डॉक्टरों की बीते शुक्रवार की शाम से ही हड़ताल जारी है. जूनियर चिकित्सक खासकर जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और पुलिस चौकी की मांग करते हुए हड़ताल पर हैं और शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहें हैं. हड़ताल पर बैठे प्रदर्शनकरियों ने बताया कि कोलकाता में एक ट्रेनी महिला चिकित्सक की रेप कर हत्या करने के विरोध में जेएनकेटी मेडिकल कालेज अस्पताल के छात्र और छात्राओं ने एमरजेंसी सेवा ठप कर हड़ताल किया है, जब तक पीड़िता को इंसाफ नहीं मिल जाता, तब तक हम लोगों की हड़ताल जारी ही रहेगा.
सुपौल में भी डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन
वहीं सुपौल में भी कोलकाता की घटना मामले को लेकर डॉक्टरों में आक्रोश दिखा. भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) के बैनर तले डॉक्टरों ने जिले के सभी अस्पतालों, क्लिनिकों और नर्सिंग होम्स में ओपीडी सेवाएं ठप रखा. इस दौरान केवल आपातकालीन सेवाएं जारी रहीं. आईएमए के सचिव डॉ. ओपी अमन ने बताया कि संघ ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और दुष्कर्मियों को फांसी देने की अपील की है. इस आंदोलन को आईएमए के अलावा अन्य स्वास्थ्य संगठनों, जैसे आईडीए ने भी समर्थन दिया है. इस वीभत्स घटना ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि कानून और प्रशासन का भय अब भी समाज के कुछ वर्गों पर असर नहीं डाल पा रहा है. यह घटना न सिर्फ महिला सुरक्षा को लेकर समाज में गंभीर प्रश्न खड़े कर रही है, बल्कि चिकित्सक समुदाय के लिए भी गहरा आघात है.