Bihar Dispute between two parties in Nalanda miscreants set fire in house of dalit
Miscreants Set Fire In House Of Dalit: बिहार के नालंदा जिले के करायपरसुराय थाना क्षेत्र में गुरुवार (31 अक्टूबर) को आपसी विवाद में दबंगों ने मांझी परिवार की झोपड़ी में आग लगा दी. घटना के बाद दलित के घर में चीख पुकार मच गई. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि पीड़ित का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
घर में रखे सारे सामान जलकर राख
पुलिस के अनुसार, छितर बिगहा गांव में कथित तौर पर दिवाली की रात माचिस नहीं देने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट, गाली-गलौज हुई. इसके बाद दबंगों ने मांझी परिवार की फूस की झोपड़ी में आग लगा दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि छितर बिगहा निवासी अन्नु महतो एवं गोलू मांझी के बीच किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया. उसी दौरान ही मंगल मांझी की झोपड़ी में आग लगा दी गई, जिस कारण घर और उसमें रखे सारे सामान जलकर राख हो गए.
पुलिस ने एफएसएल की टीम को बुलाया
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई. अधिकारी ने बताया कि मंगल मांझी की पत्नी धर्मशीला देवी के बयान पर इस मामले की एक प्राथमिकी करायपरसुराय थाना में दर्ज कर ली गई है. इस घटना में चार लोगों को आरोपी बनाया गया है. जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. उन्होंने बताया कि पूरी स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है. गांव में विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ेंः बिहार में दिवाली पर हादसा: नालंदा में पटाखे की दुकान में लगी आग, मोतिहारी में इलेक्ट्रॉनिक शॉप जला