Fashion

Bihar criminal shot dead Bolero owner in Munger ann


मुंगेर में सोमवार (02 सितंबर) को एक बेलोरो मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जो भाड़े पर अपनी गाड़ी लेकर लड़की की विदाई के लिए मुंगेर आया था. अपराधी हत्या के बाद सड़क किनारे शव को रखकर बोलेरो सहित मोबाइल लेकर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आधार कार्ड  के आधार पर मृतक की पहचान की और उसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. फिर शव को पोस्टमाटम के लिए भेज दिया. 

बेगूसराय का रहने वाला था युवक

दरअसल मुंगेर जिले में कल रविवार की देर रात बेगूसराय जिला के मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा गांव गोस्वामी टोला बरारी निवासी गणेश यादव के 20 वर्षीय पुत्र शिव कुमार को अपराधियों ने दाएं तरफ सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जाता है की मृतक शिव कुमार बोलोरो मालिक था और भाड़े पर गाड़ी चलाता था. परिजनों ने बताया कि शिव कुमार ने दो साल पहले शादी के पैसे और ईएमआई पर एक बोलेरो खरीदा था. खुद अपनी गाड़ी की बुकिंग कर भाड़े पर चलाता था. कल रविवार की शाम 4 बजे अपनी पत्नी चांदनी को फोन कर कहा कि वो लड़की की विदाई कराने के लिए भाड़े पर मुंगेर जा रहा है, जिसके बाद पत्नी ने शाम 7 बजकर 53 मिनट पर जब शिव को फोन किया तो वो बोला कि लफड़ा हो गया है, अभी फोन रखो.

उसके बाद रात 10 बजे मटिहानी थाना की पुलिस ने शिव के परिवार को सुचना दी की किसी ने मुंगेर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी है, जिसके बाद परिजन आनन-फांनन में मुंगेर पहुंचे. परिजनों ने कहा कि जब  हमलोगों ने पता किया तो पता चला कि शिव के बोलोरो वाहन में  बेगूसराय में पहले एक युवक बैठा, जिसके बाद आगे जाकर तीन अन्य युवक बैठे. परिजनों ने कहा कि भाड़ा बुक करने वाले लोगों ने शिव कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी और आपराधी बोलोरो और उसकी मोबाइल को लेकर फरार हो गए.

एसपी ने मामले में क्या कहा?

मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि रामनगर थाना को सूचना मिली की मुंगेर-बरियारपुर मुख्य पथ के बीच बोचाही उदयपुर गांव के पास एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद पुलिस त्वरित घटनास्थल पर पहुंची, जंहा मृतक के आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई. वो बेगूसराय जिला का रहने वाला है. परिजनों ने अभी तक आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर इस घटना में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Bihar News: ‘जातीय जनगणना से कौन इनकार करेगा, ये लालू यादव की…’, RSS के बयान पर तेजस्वी यादव का निशाना



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *