Fashion

Bihar Crime Six Year Old Girl Was Brutally Misdeed In Buxar Accused Absconded After She Fainted Ann


बक्सर: चॉकलेट देने के बहाने बिहार के बक्सर में एक दरिंदे ने मासूम बच्ची के साथ रेप किया. घटना बक्सर के डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत सिमरी थाना क्षेत्र के एक गांव की है. गुरुवार (18 अगस्त) की शाम एक 31 वर्षीय युवक ने रेप किया और जब बच्ची बेहोश हो गई तो वह छोड़कर भाग गया. इस मामले में युवक की गिरफ्तार के लिए छापेमारी शुरू हो गई है. वहीं बच्ची का इलाज चल रहा है.

गांव में ही बच्ची का इलाज कराने लगे परिजन

बताया जाता है कि बच्ची जब किसी तरह घर पहुंची तो उसे देखते ही परिजनों ने पूछा जिसके बाद उसने पूरी बात बताई. परिजनों ने थाने में शिकायत नहीं की यह सोचकर कि आरोपित युवक दबंग परिवार से आता है. थाना न जाकर गांव में ही किसी डॉक्टर से उसका इलाज करने लगे. बात जब मीडिया के पास पहुंची तो डुमरांव डीएसपी अफाक अंसारी को इस घटना की सूचना दी गई. बताया गया कि आरोपित चॉकलेट देने के बहाने बच्ची को झांसे में ले लिया और अपने साथ लेकर चला गया.

पुलिस अभिरक्षा में हो रहा बच्ची का इलाज

घटना की सूचना मिलने के बाद डुमरांव डीएसपी अफाक अंसारी ने मासूम बच्ची को गांव से ले जाकर पुलिस अभिरक्षा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरी में भर्ती कराया जहां इलाज कराया जा रहा है. वहीं टीम बनाकर देर रात को ही आरोपित को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.

डुमरांव डीएसपी अफाक अंसारी ने बताया कि आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस सवाल पर कि पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपित दबंग है इस पर कहा कि चाहे कोई भी हो उसकी जल्द गिरफ्तारी होगी. मासूम बच्ची के साथ इस तरह की हुई घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है. आरोपी दबंग परिवार से है इसलिए ग्रामीण भी खुलकर विरोध नहीं कर रहे.

यह भी पढ़ें- Bihar News: नालंदा में ACB की टीम ने देर रात तक की छापेमारी, इनकम टैक्स कार्यालय से ITO को घूस लेते किया गिरफ्तार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *