Bihar Crime News Nawada Police Solved Kidnapping Case Accused Arrested in 2 Hour ANN
Bihar News: बिहार के नवादा में गुरुवार (23 जनवरी) को एक व्यक्ति का अपहरण हो गया. युवक संदीप पांडेय ओडिशा से नवादा स्थित ससुराल आया था. इस दौरान उसका किसी ने यहां अपहरण कर लिया. अपहरण के बाद परिवार से 5 लाख 50 हजार रुपये की फिरौती मांगी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में दो घंटे के अंदर युवक को सकुशल बरामद कर लिया. साथ ही अपहरण के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया.
पत्नी के अकाउंट में ट्रांसफर कराए पैसे
नवादा एसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर इस मामले की पूरी जानकारी दी गई. डीएसपी हुलास कुमार ने बताया कि नवादा में ससुराल आए एक व्यक्ति का अचानक अपहरण कर लिया गया था. युवक के परिवार से पांच लाख 50 हजार रुपये की फिरौती मांगी थी. इस मामले की जानकारी जब तक पुलिस को मिली तब तक पीड़ित परिवार अपहरणकर्ता की पत्नी के अकाउंट में एक लाख 99 हजार 500 रुपये भेज चुका था.
पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए कन्हाई नगर से आरोपी मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. अपहरण किए गए संदीप पांडेय को सकुशल बरामद कर लिया. गिरफ्तार आरोपी मुकेश कुमार का आपराधिक इतिहास भी पुलिस को पता चला है. आरोपी के खिलाफ विशाखापट्टनम में भी मारपीट का मामला दर्ज है जिसमें वो करीब दो महीने तक जेल में रह चुका है.
डीएसपी हुलास कुमार ने बताया कि युवक संदीप पांडेय की ससुराल में एक व्यक्ति का निधन हो गया था. इसी को लेकर वो नवादा आया था जिसके बाद उसका अपहरण हो गया था. अपहरण करने वाले उनके परिवार से फिरौती मांगने लगे. इसके बाद नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने शिकायत मिलते ही अपने वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद आरोपी पकड़ा गया.
यह भी पढ़ें: Mokama Firing: मोकामा गैंगवार जारी, मुकेश के घर पर गोलीबारी, फायरिंग का आरोप लगने के बाद सोनू ने किया सरेंडर