Bihar Crime News Murder Of Young Man In Samastipur He Was Building House At His In-laws House Ann
समस्तीपुर: बेखौफ बदमाश लूट, अपहरण और हत्या जैसी घटनाओं को समस्तीपुर में खुलेआम अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला समस्तीपुर जिले के बंगरा थाना क्षेत्र के सिरसिया पावर हाउस के समीप का है. सोमवार (10 जुलाई) को बाइक सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मोख्तियारपुर निवासी सुजीत कुमार चौधरी के रूप में की गई गई है.
मजदूरों के साथ भी बदमाशों ने की मारपीट
घटना को लेकर बताया जाता है कि मृतक सुजीत कुमार चौधरी मणिपुर के इंफाल में फेरी का काम करता था. इन दिनों वह अपने ससुराल सिरसिया में जमीन खरीदकर घर बनवा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार चार की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने सिर में गोली मार दी. इतना ही नहीं बल्कि घर के निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ मारपीट भी की गई है.