Fashion

Bihar Crime News Bettiah Murder of Intermediate Student Stabbed Chest With Knife People Set Fire to Accused House ANN


Bettiah Murder News: बेतिया में इंटर के एक छात्र की कुछ बदमाशों ने मंगलवार (04 मार्च, 2025) की रात चाकू गोदकर हत्या कर दी. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आईटीआई स्थित आरडी लाइब्रेरी के पास की है. चाकू गोदने से पहले युवक के साथ मारपीट की गई और फिर बदमाशों ने चाकू को सीने के आर-पार कर दिया. छात्र को लोग जीएमसीएच लेकर गए लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. 

देर रात हुई इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पूर्वी करगहिया गांव निवासी राजकिशोर दास के 17 वर्षीय पुत्र दिव्यांशु कुमार के रूप में की गई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. 

Bihar Murder News: बिहार में इंटर के छात्र की हत्या, सीने के आर-पार किया चाकू, लोगों ने आरोपी के घर में लगाई आग

‘भैया मुझे कुछ लोगों ने घेर लिया है…’

घटना को लेकर मृतक के भाई प्रियांशु कुमार ने बताया, “मेरा भाई घर जा रहा था. इसी बीच आरडी लाइब्रेरी के पास कुछ युवकों ने उसे घेर लिया और मारपीट करने लगे. भाई ने उसे फोन किया. कहा कि भैया मुझे कुछ लोगों ने घेर लिया है और मारपीट कर रहे हैं. जब मैं घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा कि भाई को कुछ युवक पीट रहे हैं. एक युवक ने मेरे भाई के पीठ में चाकू घोंप दिया. चाकू सीने को पार कर गया.”

Bihar Murder News: बिहार में इंटर के छात्र की हत्या, सीने के आर-पार किया चाकू, लोगों ने आरोपी के घर में लगाई आग

घटना के कारण का अभी कुछ पता नहीं

प्रियांशु ने कहा कि उसके भाई ने बताया कि घटनास्थल पर आरडी लाइब्रेरी के संचालक ओम, सुजित सहित कुछ अन्य लोग भी मौजूद थे जो आरडी लाइब्रेरी में रहते हैं. घटना के बाद सभी लोग मौके से फरार हो गए. फिलहाल घटना का कारण अभी पता नहीं चल सका है. 

दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया

डीएसपी सदर-1 विवेक कुमार दीप ने बताया कि घटना के तुरंत बात मौके पर पहुंचे तो पता चला कि कुछ युवक आपस में मारपीट कर रहे थे. इसी बीच कुछ युवकों ने दिव्यांशु पर चाकू चलाया जिससे उसकी मौत हो गई. दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. डीएसपी ने बताया कि घटना के बाद कुछ लोग पहुंचे और आरोपी जिस घर में रह रहा था वहां एक रूम में पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया. एक बाइक जला दी. मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाया.

हिरासत में लिए गए आरोपियों में मझौलिया थाना क्षेत्र के रहने वाले सरफराज और मेराज शामिल हैं. इनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. दूसरी ओर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया है.

यह भी पढ़ें- नीट पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया पर कसा शिकंजा, EOU ने घर पर चिपकाया इश्तेहार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *