Bihar Crime News 20 Miscreants Entered in House in Jehanabad and Shot Teacher in Land Dispute ANN
Bihar News: जहानाबाद में मंगलवार (01 अप्रैल, 2025) की देर रात घर में घुसकर बदमाशों ने एक महिला शिक्षिका को गोली मार दी. अंधाधुंध फायरिंग में महिला शिक्षिका स्नेह लता बुरी तरह जख्मी हो गईं. इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में इलाज के लिए शिक्षिका को जहानाबाद सदर अस्पताल लाया गया. यहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज केलिए पीएमसीएच (पटना) रेफर कर दिया.
पूरी घटना काको थाना क्षेत्र के पहल बिगहा गांव की है. शिक्षिका स्नेह लता को बांह में गोली लगी है. उनके भाई रोहित कुमार ने कहा कि मंगलवार की देर रात वे लोग अपने घर में सोए हुए थे. उसी समय 20 की संख्या में हथियारबंद बदमाश घर में घुसे और उन लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग की. इस घटना में उनकी बहन स्नेह लता को बांह में गोली लग गई.
तीन लोगों को चोट भी लगी
बताया जाता है कि इस घटना में तीन लोगों को हल्की चोट भी लगी है. घर पर लगे कई वाहनों को भी बदमाशों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. हालांकि पीड़ित परिवार की ओर से हमले के पीछे की वजह नहीं बताई गई है. पुलिस इसे जमीन का विवाद मानकर चल रही है.
उधर अस्पताल के डॉक्टर एके नंदा ने बताया कि एक महिला के हाथ में गोली लगी है. महिला की स्थिति ठीक है. देखने से पता चल रहा है कि एक गोली महिला के बांह में लगी है. बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है.
अपने स्तर से जांच कर रही पुलिस
इस पूरे मामले में घोसी एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला जमीन विवाद का लग रहा है. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है. घटना को अंजाम देने वालों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- बंगाल में रची गई थी बिहार के 3 जिलों में आभूषण के शोरूम में लूट की साजिश, 2 गैंगस्टर का नाम आया