Fashion

Bihar Crime News: पटना में छात्र की हत्या, 10 दिन बाद जमीन खोदकर निकाली गई लाश, जांच में सामने आ गई वजह



<p style="text-align: justify;"><strong>पटना</strong><strong>:&nbsp;</strong>राजधानी में मंगलवार (16 जनवरी) को एक छात्र के शव को जमीन खोदकर निकाला गया. मामला नौबतपुर थाना क्षेत्र का है. छात्र की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसके शव को दफना दिया गया था. वह छह जनवरी से ही लापता था. 11 जनवरी को परिजनों ने नौबतपुर थाने में इसकी शिकायत की थी. इस पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घटना की वजह भी सामने आ गई है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या है पूरा मामला</strong><strong>?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पूरी घटना नौबतपुर थाना क्षेत्र के परसा गांव की है. मृतक की पहचान कुणाल कुमार उर्फ मंटू शर्मा के 17 वर्षीय बेटे अभिषेक कुमार के रूप में की गई है. दसवीं कक्षा में पढ़ने वाला अभिषेक छह&nbsp;जनवरी को अचानक लापता हो गया था. अभिषेक के भाई स्नेह कुमार ने बताया कि&nbsp;छह&nbsp;जनवरी को परसा गांव के नजदीक से अजीत कुमार सिंह (45&nbsp;वर्ष) नाम का व्यक्ति अपनी बाइक पर उनके भाई को ले गया था. उसके बाद से उनका भाई अभिषेक लापता हो गया था.</p>
<p style="text-align: justify;">[tw]https://twitter.com/PatnaPolice24x7/status/1747250944948265016[/tw]</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>हत्या की आशंका जताते हुए दिया था थाने में आवेदन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">परिजनों ने बताया कि काफी पूछताछ के बाद भी जब अजीत कुमार ने अभिषेक का कोई सुराग नहीं बताया तो फिर थाने में अभिषेक कुमार की हत्या की आशंका जताते शिकायत दर्ज कराई गई. अजीत कुमार पर आरोप लगाया गया. इसके बाद पुलिस ने अजीत को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसके बाद अजीत ने ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पैसों के लेनदेन में हुई छात्र की हत्या</strong></p>
<p style="text-align: justify;">घटना की पुष्टि करते हुए फुलवारी शरीफ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी विक्रम सिहाग ने बताया कि अभिषेक कुमार के दोस्तों ने उसकी हत्या कर दी है. इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.&nbsp;एक बगीचे से छात्र के शव को जमीन खोदकर निकाला गया है.&nbsp;अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.&nbsp;गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम करवाया गया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a href="https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-crime-news-bettiah-newborn-baby-stolen-from-gmch-ann-2586950">Bettiah News: बेतिया GMCH से दो दिन का बच्चा चोरी, परिजन बोले- ‘शुभचिंतक बनकर घूम रही थी एक महिला'</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *