Bihar Crime News: गया में बीएससी के प्राचार्य को बदमाशों ने मारी गोली, गंभीर हालत में ANMMCH में भर्ती
<p style="text-align: justify;"><strong>गया</strong><strong>: </strong>बेखौफ बदमाशों ने अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज के बीएससी के प्राचार्य दीपक कुमार सिंह को गोली मार दी. घटना रविवार (10 मार्च) शाम की है. घटना के बाद गंभीर हालत में दीपक कुमार को इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बुलेट से अपने आवास लौट रहे थे दीपक सिंह</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बताया जाता है कि मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के मगध कॉलोनी रोड नंबर 6 में दीपक कुमार सिंह का आवास है. देर शाम वे अपने आवास पर बुलेट से लौट रहे थे. इसी बीच मौका देखकर बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. गोली लगने के बाद वे गंभीर अवस्था में घायल हो गए. आनन-फानन में उन्हें अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या कहते हैं सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष</strong><strong>?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">घटना की सूचना के बाद नर्सिंग छात्रों की भीड़ लग गई. घटना को क्यों और किसने अंजाम दिया है इस संबंध में कुछ भी साफ नहीं हो सका है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. इस संबंध में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. केके सिन्हा ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने प्राचार्य दीपक कुमार सिंह को गोली मारी है. उन्हें छाती में गोली लगी है. घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>एसएसपी बोले- </strong><strong>'</strong><strong>जांच के लिए बनाई गई विशेष टीम</strong><strong>'</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस पूरी घटना को गया के एसएसपी ने गंभीरता से लिया है. एसएसपी आशीष भारती ने सोमवार को बताया कि इस मामले में मगध मेडिकल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हेड क्वार्टर डीएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है. छापेमारी की जा रही है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a href="https://www.abplive.com/states/bihar/mukesh-sahani-vip-offer-from-bjp-two-lok-sabha-seat-know-more-ann-2635790">दो लोकसभा सीट… मंत्री पद! मुकेश सहनी की BJP से आज डील फाइनल? दिल्ली में तय होगा सब कुछ!</a></strong></p>
Source link