Fashion

Bihar Crime: नालंदा में फर्जी अधिकारी बन करता था सड़क पर वसूली, चालान के नाम पर देते थे फर्जी रसीद, हुआ खुलासा



<p style="text-align: justify;"><strong>नालंदा:</strong> जिले के नूरसराय थाना की पुलिस ने बुधवार को बिहटा टू समेरा फोर लेन के मुजफ्फरपुर मोड़ के पास से फर्जी परिवहन अधिकारी को गिरफ्तार किया है. कई प्रकार के कागजात और आई कार्ड बरामद हुआ है. पुलिस को यह कामयाबी तब मिला जब फर्जी अधिकारी सड़क पर वाहन चेकिंग कर रहा था उसी दौरान थाना पुलिस की गस्ती गाड़ी देखकर भागने की कोशिश की. तब एक फर्जी को पकड़ा गया और दूसरा भागने में सफल रहा. पकड़े गए फर्जी अधिकारी के निशानदेही पर फरार सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>फर्जी तरीके से सरकारी सिंबल भी बनाए थे</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बताया जाता है कि गिरफ्तार दोनों बदमाश सड़क पर वाहन चेकिंग करते थे और फिटनेस के नाम पर गाड़ी वालों से पैसा लेकर फर्जी चालान दे देते थे. बरामद कागजात और कार्ड पर नालंदा परिवहन विभाग और बिहार सरकार का सिंबल लगा हुआ था, जो पूरा फर्जी तरीके से बनाया गया है. पुलिस के गिरफ्त में आए फर्जी अधिकारी की पहचान नूरसराय के दयाशंकर गांव के कन्हैया शर्मा और दूसरा सोहसराय थाना इलाके के मोगलकुआं के गोली कुमार उर्फ विकास कुमार के रूप में हुई है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>एक बदमाश अभी भी फरार है- थाना प्रभारी&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">नूरसराय थाना प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश फर्जी अधिकारी और कर्मी बनकर वाहन से वसूली करते हैं. पूछताछ में बताया गया है कि जनवरी माह से यह काम कर रहे थे. गिरफ्तारी के समय वसूले गए रुपए और कागजात बरामद हुआ. जांच की गई तो खुलासा हुआ. फिलहाल दो बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. एक बदमाश अभी भी फरार है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ की जा रही है-पुलिस</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आगे पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये लोग वसूली के लिए ट्रक और अन्य गाड़ी वालों को पहले रोकता थे फिर गाड़ी फिटनेस पेपर की मांग करता थे. नहीं देने पर गाड़ी को जब्त करने की बात कह कर फर्जी रसीद पास में रखता थे जो तुरंत काटकर ड्राइवर को देते थे. इसके लिए दो सौ, पांच सौ, एक हजार लिया करते थे. गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ की जा रही है. अन्य और सहयोगी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढे़ं: <a href="https://www.abplive.com/states/bihar/two-youths-died-after-being-hit-by-a-train-while-making-reels-on-railway-track-in-bettiah-ann-2606095">Bihar News: बेतिया में रेलवे ट्रैक पर रील्स बनाना दो युवकों को पड़ा महंगा, जान गंवाकर चुकानी पड़ी कीमत</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *