Fashion

Bihar Congress Workers Clashed at Rahul Gandhi Program Patna People Beaten a Man Know Reason


Rahul Gandhi Bihar Tour: पटना स्थित कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय (सदाकत आश्रम) में सोमवार (07 अप्रैल) को राहुल गांधी की बैठक के दौरान एक शख्स को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया. सदाकत आश्रम में राहुल गांधी अंदर बैठक कर रहे थे इसी दौरान परिसर में एक युवक को कुछ लोग मारने लगे. गाली-गलौज करते हुए कहा मारो…#@$** को. इस दौरान बिहार कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद भी नजर आए. 

पिटाई किस बात पर की गई है यह साफ नहीं हो सका है. कहा जा रहा है कि अखिलेश प्रसाद सिंह के समर्थक की पिटाई की गई है. मारपीट का आरोप पूर्व एमएलए अमित कुमार टुन्ना के समर्थकों पर लगा है. राहुल गांधी का कार्यक्रम था तो मौके पर काफी संख्या में मीडियाकर्मी भी थे. इस घटना का वीडियो मीडियाकर्मियों ने कैमरे में कैद कर लिया. बाद में युवक को कुछ लोग चोर कहने लगे. शायद मामले को घुमाने के लिए ऐसा शोर मचाया गया.

इस बात की है चर्चा…

मारपीट के पीछे का कारण जिसकी चर्चा हो रही है वो ये है कि अखिलेश प्रसाद सिंह के एक समर्थक ने पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना के साथ बदतमीजी कर दी. यह देख अमित कुमार टुन्ना के समर्थक उग्र हो गए और फिर शख्स की दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई कर दी. कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया. अब देखना होगा कि विवाद बढ़ने के बाद कांग्रेस की ओर से इस मामले में क्या कुछ कहा जाता है.

श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल के बाद सदाकत आश्रम पहुंचे थे राहुल गांधी

बता दें कि राहुल गांधी आज (07 अप्रैल) बिहार दौरे पर आए थे. पहले वे बेगूसराय पहुंचे. यहां पदयात्रा में शामिल हुए. इसके बाद पटना आए. श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में उन्होंने संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित किया. इसके बाद सदाकत आश्रम पहुंचे थे. यहां पार्टी के नेताओं से वे मिले. इस बीच मारपीट की खबर ने सबको हैरान कर दिया है.

यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi Bihar Tour: ‘EBC, OBC, दलित, सबको जोड़कर आगे बढ़ेंगे’, पटना में क्या कुछ बोले राहुल गांधी?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *