News

Bihar congress leaders complained against RJD Rahul Gandhi says respect earned in politics Tejashwi Yadav ann | कांग्रेस नेताओं ने की RJD की शिकायत, राहुल गांधी बोले


Bihar Congress: कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि साल के अंत में होने जा रहे बिहार विधानसभा चुनाव में वो अपनी पुरानी सहयोगी आरजेडी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. हालांकि तेजस्वी को सीएम उम्मीदवार बनाने को लेकर कांग्रेस अपना रूख साफ नहीं किया. बीते कुछ दिनों से कांग्रेस और आरजेडी के रिश्तों में खटास की चर्चा चल रही थी. 

गठबंधन को लेकर कोई कंफ्यूजन नहीं- कांग्रेस

दिल्ली में मंगलवार (25 मार्च 2025) को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, “हम मिलजुल कर बीजेपी और उनके सहयोगी दलों का सामना करेंगे. गठबंधन को लेकर कोई कंफ्यूजन नहीं है.” बिहार में इंडिया गठबंधन का स्वरूप बना रहेगा. हालांकि सीटों की संख्या को लेकर पूछे गए सवालों से कांग्रेस नेताओं ने कोई दावा नहीं किया.

कांग्रेस नेताओं ने की RJD की शिकायत 

सूत्रों के मुताबिक बिहार कांग्रेस की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष समेत कुछ नेताओं ने आरजेडी से सम्मान नहीं मिलने की शिकायत की. इस पर राहुल गांधी ने यह साफ किया कि कांग्रेस आरजेडी के साथ ही चुनाव लड़ेगी और साथ में यह भी कहा कि राजनीति में सम्मान हासिल किया जाता है. कांग्रेस आलाकमान ने प्रदेश नेतृत्व को निर्देश दिया कि सीटों और उम्मीदवारों को लेकर अपनी तैयारी करें, ताकि चुनाव से तीन महीने पहले 90 फीसदी उम्मीदवारों का ऐलान किया जा सके.

पप्पू यादव को नहीं किया गया आमंत्रित

आरजेडी से सीटों को लेकर बातचीत करने को लेकर प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष के साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह को भी निर्देश दिया गया है. अहम बात यह भी है बिहार के नेताओं की बैठक में पप्पू यादव को आमंत्रित नहीं किया गया. प्रेस कांफ्रेंस में भी नेताओं ने पप्पू यादव को लेकर कुछ बोलने से किनारा किया. माना जा रहा है कि कांग्रेस का यह रूख आरजेडी से रिश्ते ठीक करने की कोशिश है.

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक आरजेडी से सम्मानजनक गठबंधन होगा. पिछली बार कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था. चूंकि कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा ऐसे में इस बार उसे पहले से कम सीट मिलने की संभावना है, लेकिन कांग्रेस सूत्रों का मानना है कि कम से कम 60 सीटें मिलनी चाहिए. एक नेता के मुताबिक तभी सम्मानजनक गठबंधन हो पाएगा. 

तेजस्वी यादव के CM फेस पर कांग्रेस का बयान

तेजस्वी यादव की सीएम उम्मीदवारी को लेकर कांग्रेस के प्रभारी ने कहा, “जब बैठक होगी तब तय होगा कि सीएम कौन होगा? सीएम घोषित करना है या नहीं ? अभी कुछ भी बोलना ठीक नहीं होगा.” हालांकि इसको लेकर कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि इसमें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन पार्टी में कुछ नेताओं की राय है कि कांग्रेस को डिप्टी सीएम पद की मांग करनी चाहिए.

हाल में ही कांग्रेस ने बिहार में प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष बदला है. युवा नेता कन्हैया कुमार की अगुवाई में पलायन और रोजगार के मुद्दे पर एक यात्रा भी निकाली जा रही है. राहुल गांधी इस साल दो बार पटना जा चुके हैं और अप्रैल में उनका एक और कार्यक्रम होने जा रहा है. कुल मिलाकर बिहार में कांग्रेस पूरी तरह सक्रिय नजर आ रही है, लेकिन उसकी पहली परीक्षा यही है कि वो आरजेडी से अपने मन के मुताबिक कितनी सीटें हासिल कर पाती है. 

ये भी पढ़ें : 48,000 करोड़ के PACL घोटाले में ED का ताबड़तोड़ एक्शन, बरिंदर कौर और सहयोगी के कई ठिकानों पर छापेमारी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *