Fashion

Bihar Congress attacked Bjp And CM Nitish Kumar government through posters ann


Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का पोस्टर वार तेज हो गया है. आरजेडी नीतीश सरकार पर लगातार पोस्टर वार किए जा रहे थी तो अब कांग्रेस भी पीछे नहीं है. कांग्रेस की ओर से भी बिहार की एनडीए सरकार पर पोस्टर के जरिए हमला किया गया है. पोस्टर में दो कारों की तस्वीर दिखाते हुए 2005 के मॉडल और 2025 के मॉडल की तुलना की गई है.

पोस्टर में दोनों मॉडल की कार के नीचे जन समस्याएं दर्शाई गई हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि कांग्रेस के पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहीं जिक्र नहीं किया गया है, सीधे तौर पर बीजेपी पर हमला किया गया है.

इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार नीतीश सरकार पर हमला करते रहे हैं कि जब 15 साल के बाद की गाड़ियों को परिवहन विभाग खटारा बताती है तो 20 सालों से बने मुख्यमंत्री कितने कारगर होंगे. अब उसी की तर्ज पर कांग्रेस ने भी पोस्टर वार किया है. कांग्रेस नेताओं द्वारा पटना में कई जगहों पर पोस्टर लगवाए गए हैं, जिसमें 2005 मॉडल और 2025 मॉडल की तुलना की गई है.

पोस्टर में सबसे ऊपर दो कारों की तस्वीर दी गई है जिसमें एक पुराने मॉडल की एम्बेसडर कार है, उसके आगे बीजेपी लिखकर उसका चुनाव चिन्ह दिया गया है. उसके बगल में वर्सेस लिखकर काले रंग की लग्जरी कार दिखाई गई है उसपर कांग्रेस का चुनाव चिन्ह दिखाया गया है.

बीजेपी का बताया खटारा मॉडल
बीजेपी के 2005 मॉडल की कार के नीचे लिखा गया है बीजेपी की 2005 मॉडल सृजन घोटाला, बिहार में बेरोजगारी, पलायन की समस्या, छात्रों पर अत्याचार, किसान की बदहाली, अपराध की बढ़ोतरी, अफसर शाही की सरकार, शराबबंदी फेल, बालू माफिया का खेल तो बीच में पोस्टर लगाने वाले कांग्रेस नेता गौरव कुमार और रवि गोल्डन कुमार की तस्वीर लगी है, उसके बाद ऊपर में लग्जरी कार दिखाई गई है, उसमें लिखा गया है कांग्रेस की सरकार की 2025 मॉडल.

आगे लिखा है कि युवाओं को मिलेगा रोजगार, छात्रों को मिलेगी नौकरी, किसान होंगे खुशहाल, गरीब महिलाओं को 1 लाख की सहायता, 200 यूनिट बिजली मुफ्त,500 में रसोई गैस,अर्ध सैनिक बल को शहीद का दर्जा, जितनी संख्या उतनी भागीदारी.

चुनावों को लेकर एक्टिव हुई कांग्रेस
वैसो तो कांग्रेस अभी महागठबंधन में है, लेकिन चुनाव से पहले इन दिनों अलग तैयारी में दिख रही है. कांग्रेस के मुद्दे भी आरजेडी से भिन्न है. अब पोस्टर के जरिए भी कांग्रेस ने अपने मुद्दों के साथ पोस्टर वार किया है और नीतीश सरकार पर हमला बोला है. पोस्टर लगाने वाले रवि गोल्डन कुमार है जो पहले भी पोस्टर के जरिए नीतीश सरकार पर हमला करते रहे हैं. 

उन्होंने नीतीश कुमार के बेटे निशांत पर हमला करते हुए एक पोस्टर लगाया था कि राजा का बेटा राजा नहीं होगा. रवि गोल्डन कुमार अपने आप को हरनौत विधानसभा से कांग्रेस का भावी उम्मीदवार बताते हैं और लगातार पोस्टर के जरिए एनडीए सरकार पर हमला करते हैं.

बता दें कि हरनौत विधानसभा क्षेत्र नीतीश कुमार का गृह क्षेत्र और कर्म क्षेत्र दोनों रहा है. ऐसी चर्चा है कि इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार हरनौत विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे, जिसकी वजह से रवि गोल्डन कुमार लगातार हमलावर है.

यह भी पढ़ें: बिहार में अब ऑटो और ई-रिक्शा से स्कूल नहीं जाएंगे बच्चे, नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, कब से लागू होगा नियम?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *