Fashion

Bihar CM Nitish Kumar Party JDU MLA Gopal Mandal Reaction After Dance Video Viral Said He Kisses Everyday | पहले गाल में नोट सटाया… अब कहा


Gopal Mandal News: जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल पर होली का रंग चढ़ गया है. इन दिनों वे होली मिलन समारोह में खूब शामिल भी हो रहे हैं. बीते रविवार (09 मार्च, 2025) को एनडीए के कार्यकर्ताओं ने भागलपुर के नवगछिया में होली मिलन समारोह का आयोजन किया था. इस दौरान गोपाल मंडल एक महिला कलाकर के गाल पर नोट सटाते दिखे थे. इसका वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो इस पर गोपाल मंडल की ओर से प्रतिक्रिया आई है. सोमवार (10 मार्च, 2025) को गोपाल मंडल ने कहा कि वे, “डेली चुम्मा लेते हैं.”

‘…तो वीडियो वायरल करने की क्या जरूरत है?’

गोपाल मंडल सोमवार को नवगछिया में ही आयोजित एक होली मिलन समारोह में पहुंचे थे. यहां भोजपुरी के कलाकार सुनील छैला बिहारी भी आए थे. यहां गोपाल मंडल ने लोगों से कहा, “लोग कहता है डांस करता है. डेली डांस करते हैं. डेली चुम्मा लेते हैं. अरे गोपाल मंडल अपनी बच्ची (महिला कलाकार) को उत्साहित कर दिया तो वीडियो वायरल करने की क्या जरूरत है?”. 

‘जिसको संगीत से प्रेम नहीं है वो पत्थर के समान’

गोपाल मंडल ने आगे कहा, “अरे मैं तो नेता हूं नेता हूं. अभिनेता भी हूं. कलाकार आदमी हूं. मैं कहना चाहता हूं कि संगीत के बिना को नहीं रह सकता. अगर बढ़िया संगीत का धुन बजता हो तो पागल आदमी भी हंसने लगता है. बढ़िया जानवर बंधा हो तो कान पट-पट करने लगता है. जिसको संगीत से प्रेम नहीं है वो पत्थर के समान है. हम संगीत से प्रेम करते हैं. गोपाल मंडल 500 का नोट दिया… डांस किया… अरे भाई बच्ची (महिला कलाकार) को कैसे खुश करेंगे? अपनी बच्ची को चुम्मा नहीं लेता है?” 

गोपालपुर से विधायक हैं गोपाल मंडल

बता दें कि नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल गोपालपुर से विधायक हैं. वे सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के बड़बोले विधायक हैं. कभी कमर में पिस्टल लेकर चलने लगते हैं तो कभी किसी को धमकाने लगते हैं. कभी ट्रेन में बनियान में ही टॉयलेट जाने लगते हैं. सबसे बड़ी बात है कि पार्टी की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया जाता है ना ही सीएम नीतीश कुमार उनको लेकर कुछ कहते हैं. 

यह भी पढ़ें- भागलपुर में होली के गानों पर महिला सिंगर के साथ झूमे JDU विधायक, गाल से सटा दिए नोट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *