Bihar CM Nitish Kumar Inaugurated Patna Book Fair 2024 Ticket Price Entry Free ANN
Patna Book Fair News: हर साल की तरह पटना के गांधी मैदान में शुक्रवार (06 दिसंबर) को पुस्तक मेले का शुभारंभ किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया. उनके साथ उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे. पुस्तक मेले में कई प्रकाशनों के स्टॉल लगाए गए हैं. सरकारी विभागों से जुड़ी किताबों के स्टॉल भी लगाए गए हैं. पहले दिन सबसे ज्यादा भीड़ राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के स्टॉल पर दिखी. यहां भूमि सर्वे से जुड़ी जानकारी के किताब उपलब्ध हैं. पुस्तक मेले में नक्शा भी मिल रहा है.
गांधी मैदान में 17 दिसंबर तक चलेगा पुस्तक मेला
श्रम संसाधन विभाग, आपदा विभाग, भारतीय रिजर्व बैंक, समाज कल्याण विभाग की ओर से भी स्टॉल लगाए गए हैं. यहां सरकारी पुस्तक उचित मूल्य पर दिए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी स्टॉल का निरीक्षण किया. सबके बारे में बारीकी से जाना. यह मेला 17 दिसंबर तक चलेगा.
पुस्तक मेले के संयोजक अमित झा ने बताया, “इस बार पुस्तक मेला लगाकर हम लोग 40वें वर्ष में प्रवेश कर गए हैं. 1985 से पटना के गांधी मैदान में पुस्तक मेला लगाने की शुरुआत की गई थी. इस बार पर्यावरण को केंद्र में रखकर मेले का थीम ‘पेड़, पानी, जिंदगी’ रखा गया है. उसी के तहत मेले में स्टॉल लगे हैं. पहले दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी गमले में लगे पौधे को पानी दिया.
स्कूली बच्चों की एंट्री फ्री, कॉलेज वाले दिखाएं आईडी कार्ड
अमित झा ने बताया कि इस मेले में यूनिफॉर्म में आए स्कूली बच्चों की एंट्री फ्री है. कॉलेज के बच्चे आईडी कार्ड दिखाकर सोमवार से शुक्रवार तक फ्री एंट्री ले सकते हैं. मेला सुबह 11 बजे से शाम आठ बजे तक चलेगा. मेले में हर दिन कई तरह के कार्यक्रम आयोजित होंगे जिनमें देश के कोने-कोने से वरिष्ठ और जानकार साहित्यकार, कलाकार एवं हर तरह के कला से संबंधित लोग आएंगे. हर दिन परिचर्चा, बात-संवाद, नुक्कड़-नाटक के जरिए लोगों के जीवन को प्रेरित करने का दृश्य दिखाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- पशुपति पारस NDA के साथ या बाहर? 243 सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर पहली बार किया बड़ा खुलासा