Fashion

Bihar CM Nitish Kumar Close Minister Bijendra Yadav Big Statement I am Not in JDU ANN


JDU Bijendra Yadav: बिहार सरकार में मंत्री और सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के खास माने जाने वाले जेडीयू नेता बिजेंद्र यादव पार्टी से नाराज हो गए हैं. सोमवार (16 सितंबर) को पार्टी कार्यालय में जेडीयू की बैठक थी. इसमें शामिल होने के लिए ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव पहुंचे थे. पार्टी कार्यालय में बैठक से पहले पत्रकार कुछ सवाल कर रहे थे. इस दौरान बिजेंद्र यादव कुछ भी कहने से बचते नजर आए. उन्होंने कहा, “कुछ नहीं, हम जनता दल में नहीं हैं.” इतना कह कर वो मीटिंग में शामिल होने के लिए चले गए.

…और बयान से पलटे बिजेंद्र यादव

हालांकि बिजेंद्र यादव अपने बयान से कुछ ही देर में पलट गए. मीटिंग के बाद बाहर निकलने पर बिजेंद्र यादव ने कहा कि मैंने मजाक में बोला था. जेडीयू में नहीं होने की बात को कहा कि यह सब अफवाह वाली बातें हैं. बिजेंद्र यादव भले बयान को मजाक बता दिया हो लेकिन कुछ देर के लिए सियासी गलियारे में हलचल जरूर तेज हो गई थी. 

दरअसल, जेडीयू के प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार में यह बैठक हुई है. कहा जा रहा है कि बैठक में शामिल होने के लिए ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव पहुंचे लेकिन वहां पोस्टर में उनकी तस्वीर नहीं थी जिसे देखकर वे भड़क गए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिजेंद्र यादव को बैठक की जानकारी भी नहीं थी पहले से इसलिए वे नाराज दिख रहे थे.

आगामी उपचुनाव को लेकर आयोजित हुई बैठक

जानकारी के मुताबिक बिहार में आगामी उपचुनाव को लेकर जेडीयू के प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की अहम बैठक बुलाई गई थी. हाल के दिनों में ही जेडीयू की नई टीम का ऐलान हुआ है लिहाजा पार्टी लगातार बैठक कर रही है. इसी कड़ी में आज की बैठक में कई शीर्ष नेताओं को भी बुलाया गया था जिसमें बिजेंद्र यादव भी पहुंचे थे. बता दें कि बिजेद्र यादव जेडीयू के बड़े नेता हैं. वे बिहार में लंबे समय से ऊर्जा विभाग संभाल रहे हैं. वे जेडीयू के कद्दावर नेताओं में से एक हैं. वह सुपौल विधानसभा सीट से लगातार आठ बार विधायक बन चुके हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई करीबियों में से एक हैं.

यह भीप पढ़ें- नीतीश कुमार के लिए 2025 में भारी पड़ सकते हैं ये 3 बड़े मुद्दे! ‘LWS’ फैक्टर से बढ़ सकती है CM की टेंशन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *