Bihar cm nitish kumar and chirag paswan dominated google search trends in 2024 | 2024 के Google Trend में दिखा नीतीश
Top 10 People In search: साल 2024 में गूगल पर बिहार के दो बड़े नेताओं का डंका बजा है. Google Annual Report के अनुसार, भारत में सबसे ज्यादा सर्च किए गए टॉप-10 लोगों में नीतीश कुमार और चिराग पासवान शामिल हैं. इस लिस्ट में नीतीश कुमार को दूसरा स्थान और चिराग पासवान को तीसरा स्थान मिला है. इनके राजनीतिक कदम, बयानों, और सियासी समीकरणों ने पूरे साल सुर्खियां बटोरीं.
साल की शुरुआत में, जनवरी 2024 में नीतीश कुमार ने भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए में फिर से शामिल होकर राजद और विपक्षी गठबंधन को बड़ा झटका दिया. यह कदम अप्रत्याशित था और सोशल मीडिया पर #NitishFlip जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे. विपक्ष ने इसे “नीतीश कुमार का हाईजैक” कहा, और इस पर कई मीम्स वायरल हुए.
लोकसभा चुनाव 2024 में नीतीश बने किंगमेकर
जून 2024 लोकसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा पूर्ण बहुमत से चूक गई. NDA का ‘अबकी बार 400 पार’ का सपना पूरा नहीं हो पाया. नीतीश कुमार की पार्टी, जदयू के 12 सांसद, एनडीए की सरकार बनाने में निर्णायक साबित हुए. उन्होंने भाजपा का समर्थन जारी रखते हुए “किंगमेकर” की भूमिका निभाई. झारखंड चुनाव में जदयू ने जमशेदपुर पश्चिम सीट पर जीत हासिल की, जिससे उनका 100% स्ट्राइक रेट रहा.
जनसंख्या नियंत्रण वाले बयान पर मचा था बवाल
बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं की शिक्षा और जनसंख्या नियंत्रण पर बोलते-बोलते कुछ ऐसा बोल गए थी कि भारी बवाल मच गया था. उनका बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
चिराग पासवान मोदी के हनुमान
चिराग पासवान ने लोकसभा चुनाव में 100% स्ट्राइक रेट के साथ अपनी पार्टी लोजपा (रामविलास) के लिए बिहार में 5 सीटों पर जीत हासिल की. उनकी पार्टी ने जमुई, हाजीपुर, खगड़िया, समस्तीपुर, और वैशाली में प्रभावशाली प्रदर्शन किया, चिराग ने खुद को “मोदी का हनुमान” बताते हुए भाजपा का समर्थन किया. उनकी बयानबाजी और भाजपा के प्रति लॉयल्टी ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में बनाए रखा. मोदी कैबिनेट 3.0 में चिराग को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई. यह पद उनकी पार्टी और बिहार की राजनीति में उनकी बढ़ती भूमिका को बताता है.
2024 में गूगल पर क्यों छाए रहे नीतीश और चिराग?
नीतीश कुमार की राजनीतिक पलटी और एनडीए में वापसी ने जमकर सुर्खियां बटोरीं, भाजपा के बहुमत से चूकने के बाद इनका “किंगमेकर” के रूप में उभरना. साथ ही अप्रत्याशित फैसले और चुनावी लक्ष्यों ने उन्हें चर्चा में बनाए रखा. वहीं, बिहार में अपनी पार्टी के बेहतरीन प्रदर्शन ने चिराग पासवान को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई. केंद्रीय मंत्री बनने और “मोदी का हनुमान” बनने की छवि ने उन्हें सुर्खियों में रखा. चिराग की डिजिटल रणनीति और युवाओं में लोकप्रियता उन्हें हमेशा चर्चा में बनाए रखा.
गूगल सर्च में टॉप-10 सूची
2024 में भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए लोगों की सूची में ये नेता शामिल रहे.
1. विनेश फोगाट (पहलवान)
2. नीतीश कुमार (बिहार के मुख्यमंत्री)
3. चिराग पासवान (केंद्रीय मंत्री)
4. हार्दिक पांड्या (क्रिकेटर)
5. पवन कल्याण (अभिनेता और राजनेता)
6. शशांक सिंह
7. पूनम पांडेय
8. राधिका मर्चेंट
9. अभिषेक शर्मा
9. लक्ष्य सेन (बैडमिंटन खिलाड़ी)