Bihar Chhapra many people of same family died in road accident on Agra-Lucknow Expressway ANN
Chhapra Many People Died: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक बार फिर चालक को आई झपकी ने सोमवार (25 जून) को तीन लोगों की जान ले ली है. इस बार बोलेरो के ड्राइवर को झपकी आई तो उसकी गाड़ी डिवाइडर कूद कर दूसरी लेन में चली गई, इस दौरान सामने से आ रही एक कार से बोलेरो की टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. अस्पताल में जीवन और मौत के बीच जूझ रहे हैं.
लखनऊ से आगरा जा रही थी बोलेरो
यह हादसा आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र में एक्सप्रेस वे के किलोमीटर 29 के पास हुआ है. पुलिस के मुताबिक बोलेरो लखनऊ से आगरा की ओर जा रही थी. जैसे ही यह गाड़ी फतेहाबाद के पास पहुंची, अचानक से ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई और गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाडर पर लगी जाली को तोड़ते हुए दूसरी ओर पहुंच गई. इतने में आगरा की तरफ से तेज रफ्तार कार आ गई और दोनों गाड़ियों में भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि इसकी आवाज दूर तक सुनी गई.
पुलिस के मुताबिक दोनों गाड़ियों में कुल 7 लोग सवार थे. इनमें से चार लोगों को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज चल रहा है. वहीं हादसे में मृत तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पुलिस ने घायलों से पूछताछ कर उनके परिजनों को सूचित कर दिया है. सभी मृतक छपरा जिले के तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत भटौरा गांव के एक ही परिवार के तीन लोग बताए जाते हैं. दो लोगो की हालत गंभीर बताई जा रही है, मृतकों में सत्येंद्र सिंह 45 वर्ष, उनके पुत्र 25 वर्षीय अनूप कुमार सिंह और 25 वर्षीय साहेब कुमार बताए जा रहे हैं.
दिल्ली से अपने घर छपरा आ रहे थे लोग
एक ही परिवार के पांच सदस्य मारुति सुजुकी कार में सवार होकर दिल्ली से अपने घर छपरा आ रहे थे. तभी, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दुर्घटना के शिकार हो गए. सभी लोगों को आगरा पुलिस ने आगरा सरोजनी नायडू अस्पताल भर्ती कराया. जहां तीनों लोगों को अस्पताल के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस ने परिजनों को मिली तो घटना की सूचना पाकर परिवार के अन्य सदस्य बेसुध अवस्था में आगरा के लिए रवाना हो गए. इस घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है.
ये भी पढ़ेंः Nalanda Crime: नालंदा में बच्चों के झगड़े में गई बुजुर्ग की जान, एक पक्ष ने पीट-पीटकर मार डाला