Fashion

Bihar Caste Survey Report Results Akhilesh Yadav Supported And Said PDA Decide Future Politics | Bihar Caste Survey: बिहार जातीय गणना का अखिलेश यादव ने किया समर्थन, कहा


Bihar Caste Survey Report Result: बिहार सरकार ने आज सोमवार (2 अक्टूबर) को जातिगत गणना की रिपोर्ट जारी कर दी है. जिसके अनुसार बिहार में कुल आबादी 13 करोड़ से ज्यादा है. वहीं बिहार सरकार की जातिगत गणना की रिपोर्ट का समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समर्थन दिया है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि अब ये निश्चित हो गया है कि PDA ही भविष्य की राजनीति की दिशा तय करेगा.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- “बिहार जाति आधारित जनगणना प्रकाशित, ये है सामाजिक न्याय का गणतीय आधार. जातिगत जनगणना 85-15 के संघर्ष का नहीं बल्कि सहयोग का नया रास्ता खोलेगी और जो लोग प्रभुत्वकामी नहीं हैं बल्कि सबके हक़ के हिमायती हैं. वो इसका समर्थन भी करते हैं और स्वागत भी. जो सच में अधिकार दिलवाना चाहते हैं वो जातिगत जनगणना करवाते हैं. भाजपा सरकार राजनीति छोड़े और देशव्यापी जातिगत जनगणना करवाए.”

अखिलेश यादव ने आगे लिखा- “जब लोगों को ये मालूम पड़ता है कि वो गिनती में कितने हैं तब उनके बीच एक आत्मविश्वास भी जागता है और सामाजिक नाइंसाफ़ी के ख़िलाफ़ एक सामाजिक चेतना भी. जिससे उनकी एकता बढ़ती है और वो एकजुट होकर अपनी तरक़्क़ी के रास्ते में आनेवाली बाधाओं को भी दूर करते हैं, नये रास्ते बनाते हैं और सत्ताओं और समाज के परम्परागत ताक़तवर लोगों द्वारा किए जा रहे अन्याय का ख़ात्मा भी करते हैं. इससे समाज बराबरी के मार्ग पर चलता है और समेकित रूप से देश का विकास होता है. जातिगत जनगणना देश की तरक़्क़ी का रास्ता है. अब ये निश्चित हो गया है कि PDA ही भविष्य की राजनीति की दिशा तय करेगा.”

Bihar Caste Survey: जाति आधारित गणना पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का बड़ा बयान, कहा- ‘ये समय की…’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *