Bihar Cabinet Expansion congress Supriya Shrinate warn Nitish Kumar situation like Eknath Shinde may happen
Bihar Cabinet Expansion: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार (26 फरवरी 2025) को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए गठबंधन सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सात विधायकों को शामिल किया. पटना में राजभवन में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने नये मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसे लेकर कांग्रस ने बिहार सरकार से सवाल पूछे हैं.
कांग्रेस ने नीतीश कुमार को चेताया
बिहार के मंत्रीमंडल विस्तार पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “जो खींचतान की बात हम करते थे वो दिख रही है. बीजेपी और जेडीयू में वर्चस्व की लड़ाई है. बिहार सरकार ने अपने जतिगत सर्वे के आधार पर क्या किया? बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों का भला करने के लिए क्या काम किया? जिस बीपीएससी के छात्रों पर आपने पानी की बौछारे करवाई उन्हें इस विस्तार से क्या प्रभाव पड़ेगा… ये सिर्फ एक शिगूफा है. नीतीश कुमार के अंदर डर है कि उनके साथ एकनाथ शिंदे जैसा हाल न हो जाए.”
कांग्रेस ने केजरीवाल से पूछा सवाल
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन को लेकर सुप्रिया श्रीनेत ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “आखिर अरविंद केजरीवाल कहां हैं. केजरीवाल जीत का सेहरा पहनना चाहते हैं, लेकिन हार की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते. जब आप एक पार्टी के नेता हैं तो आप एक जिम्मेदारी लीजिए, मुंह चुराना कायरों का काम है.”
इन विधायकों को बनाया गया मंत्री
बिहार में जिन विधायकों को मंत्री बनाया गया है उनमें जिबेश कुमार, संजय सरावगी, सुनील कुमार, राजू कुमार सिंह, मोती लाल प्रसाद, विजय कुमार मंडल और कृष्ण कुमार मंटू शामिल हैं. इस विस्तार के बाद मंत्रिमंडल में सदस्यों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है. बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने अपनी पार्टी की एक व्यक्ति, एक पद की नीति के अनुरूप नीतीश कुमार मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया.
ये भी पढ़ें : IND vs PAK: दुबई में शाहिद अफरीदी के साथ दिखे अनुराग ठाकुर, यूजर्स बोले- अगर राहुल गांधी होते तो…