News

Bihar BPSC Candidates Protest Congress Says police did not spare anyone Attack On Nitish Kumar


Congress On BPSC Candidates Protest: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा (CCE) को रद्द करने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने रविवार (29 दिसंबर, 2024) को लाठीचार्ज किया. पटना में होटल मौर्या के पास जेपी गोल चक्कर पर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन भी चलाया. मामले पर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस ने कहा, “पहले बिहार सरकार ने भीषण ठंड में युवाओं पर वॉटर कैनन चलवाया, फिर बेरहमी से लाठी चलवाई. पुलिस ने किसी को भी नहीं बख़्शा.. बस ताबड़तोड़ तरीके से लाठियां बरसाती रही. बिहार में बेरोजगार युवा BPSC परीक्षा में धांधली के खिलाफ कई दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है. सरकार को अहंकार छोड़कर युवाओं से बात करनी चाहिए, उनकी मांग माननी चाहिए.”

प्रशांत किशोर के कहने पर गांधी मैदान पहुंचे छात्र?

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, जन सुराज पार्टी (जेएसपी) के संस्थापक प्रशांत किशोर के ‘छात्र संसद’ के आह्वान पर हजारों बीपीएससी अभ्यर्थी सुबह ही गांधी मैदान में इकट्ठे हो गए और राज्य की राजधानी पटना में जेपी गोल चक्कर के पास धरना दिया. उन्होंने 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा की फिर से जांच की मांग की.

गतिरोध पर चर्चा के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने की मांग पर अड़े बीपीएससी अभ्यर्थियों ने जेपी गोल चक्कर के पास पुलिस के लगाए गए दो बैरिकेड तोड़ दिए. गांधी मैदान में पुलिसकर्मियों और बीपीएससी अभ्यर्थियों के बीच झड़प भी हुई. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया.

प्रशांत किशोर के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

वहीं, प्रशांत किशोर के साथ-साथ जन सुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पर मामला दर्ज कर लिया गया है. इन पर अभ्यर्थियों को उकसाने, सड़क पर लाने और हंगामा कराने जैसे कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है. प्रशांत किशोर सहित 19 से ज्यादा लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. 600 से अधिक अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है क्योंकि गांधी मैदान में प्रशासन ने प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी थी.

ये भी पढ़ें: Patna Protest: प्रशांत किशोर पर मामला दर्ज, BPSC अभ्यर्थियों को उकसाने और सड़क पर हंगामा कराने का आरोप





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *