Sports

Bihar Board 12th Result 2024 11 Lakh 26 Thousand Students Passed Tushar Kumar Of Patna Got 96 Percent In Arts – Bihar Board 12th Result 2024: बिहार बोर्ड 12वीं में 11 लाख 26 हजार स्टूडेंट्स पास, आर्ट्स में पटना के तुषार कुमार को मिले 96.4 प्रतिशत 


Bihar Board 12th Result 2024: बिहार बोर्ड 12वीं में 11 लाख 26 हजार स्टूडेंट्स पास, आर्ट्स में पटना के तुषार कुमार को मिले 96.4 प्रतिशत 

Bihar Board 12th Result 2024: बिहार बोर्ड 12वीं में 11 लाख 26 हजार स्टूडेंट्स पास

नई दिल्ली:

BSEB Bihar Board 12th Toppers List 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने शनिवार, 23 मार्च को बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस साल बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट बेहतर रहा है. इस बार बोर्ड परीक्षा में 87.21% छात्र पास रहे हैं. बीएसईबी 12वीं रिजल्ट पटना में सिन्हा लाइब्रेरी के मुख्य हॉल में एक प्रेस कॉन्फ्रेस के जरिए घोषित किया गया. बोर्ड रिजल्ट के साथ ही बोर्ड ने टॉपर्स के नाम, कुल पास प्रतिशत की जानकारी दी. बीएसईबी ने 12वीं रिजल्ट के साथ आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस सहित सभी स्ट्रीम में टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की है. इस साल बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में तुषार कुमार ने टॉप किया है. 

यह भी पढ़ें

CBSE बोर्ड ने 20 स्कूलों की मान्यता की रद्द, Unaffiliated स्कूलों  की लिस्ट जारी, दिल्ली के ये स्कूल शामिल, लिस्ट देखें

बिहार के दरियापुर, सारण के रहने वाले तुषार कुमार ने 500 में से 482 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है. वह आर्ट्स स्ट्रीम से हैं और उन्हें 96.4% अंक प्राप्त हुए हैं. उसके बाद साइंस के मृत्युंजय कुमार हैं, जिन्होंने 481 अंक और 96.2% के साथ राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया है. कॉमर्स स्ट्रीम से प्रिया कुमार ने 95.6% के साथ 478 अंक हासिल किए हैं. प्रिया कुमार शेखपुरा की हैं और वह बरबीघा के महात्मा गांधी आदर्श उच्च विद्यालय की छात्रा हैं. प्रिया बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती हैं. टॉपर्स लिस्ट में साइंस से सिमरन गुप्ता और वरुण कुमार ने 2023-24 परीक्षा में 477 अंकों के साथ क्रमशः चौथा और पांचवां स्थान हासिल किया है. 

CBSE Class 12 Result 2024: सीबीएसई कक्षा 12वीं का परिणाम इस तारीख को घोषित करेगा, सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट पर लेटेस्ट

बीएसईबी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, इस साल बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट बेहतर रहा है. इस साल परीक्षा में कुल 12,91,684 छात्र शामिल हुए हैं, जिनमें 6,22,217 लड़कियां और 6,69,467 लड़के थे. बीएसईबी 12वीं की परीक्षा 11,26,439 छात्र-छात्राओं ने पास की है. 

IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी ने अपने सभी प्रोग्राम में आवेदन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल तक बढ़ाई



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *