Bihar BJP Clash After Nitish Kumar Cabinet Expansion Meeting Helt at Residence of MLA Raju Singh
Bihar Cabinet Expansion: बिहार में 15 मार्च को नीतीश कैबिनेट (Nitish Cabinet) का विस्तार हुआ था. अब इस विस्तार के बाद बीजेपी विधायकों का एक गुट नाराज हो गया है. रविवार (17 मार्च) की रात बीजेपी विधायक राजू सिंह के आवास पर नाराज विधायकों की बैठक हुई है. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Eections 2024) से पहले इस तरह की बैठक वह भी बीजेपी में हुई है इसको लेकर सियासी गलियारे में सवाल उठने शुरू हो गए हैं.
एमएलसी को मंत्री बनाया गया… विधायकों की हुई अनदेखी
जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार राजू सिंह के आवास पर एमएलए मिश्रीलाल यादव, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू समेत कुछ और विधायकों के भी बैठक में शामिल होने की खबर है. बैठक के साथ ही भोजन भी हुआ है. आवास से निकलने के बाद बीजेपी विधायक मिश्रीलाल यादव ने मंत्रिमंडल विस्तार पर अपना विरोध जताया. इसकी वजह बताई गई है कि विधायकों की अनदेखी कर एमएलसी को मंत्री बनाया गया है.
सबसे पहले आपको बता दें कि इस बार विधान परिषद से जिन नेताओं को मंत्री बनाया गया है उनमें हरि सहनी, मंगल पांडेय, संतोष कुमार सिंह, दिलीप जायसवाल और जनक राम जैसे नाम शामिल हैं. नाराज होने वाले खेमे में वीआईपी से बीजेपी में आने वाले विधायक शामिल हैं. शुक्रवार (15 मार्च) को कुल 21 मंत्रियों ने शपथ ली है. इसमें से 12 बीजेपी से हैं तो वहीं 9 जेडीयू से थे.
मिश्रीलाल यादव ने क्या कहा?
मिश्रीलाल यादव ने राजू सिंह के आवास से निकलने के बाद मीडिया से कहा कि सरकार के गठन में विधायकों की भूमिका अहम होती है, लेकिन 15 में से 9 विधायक और 6 एमएलसी को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. यह चर्चा आम लोगों में हैं. बैठक में क्या हुआ इस सवाल पर मिश्रीलाल यादव ने कहा कि राजू सिंह ने खाने पर बुलाया था. खाना खाकर बस जा रहा हूं. इससे ज्यादा हम कुछ नहीं जानते हैं. इस सवाल पर कि क्या कैबिनेट में और भी जगह मिलनी चाहिए थी? इस पर मिश्रीलाल यादव ने कहा कि मिलनी ही चाहिए थी.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी की सभा में तेजस्वी यादव का बड़ा बयान- ‘हमारी लड़ाई PM मोदी से नहीं बल्कि…’