Bihar BJP accuses Tejashwi Yadav of taking away Many things from 5 Desh Ratna Marg bungalow of deputy CM ann | ‘तेजस्वी यादव सरकारी आवास से सामान उखाड़ ले गए’, बीजेपी का आरोप
BJP Accuses Tejashwi Yadav: बिहार में विधायक और मंत्रियों के बंगले पर सियासत भी खूब होती है. एक बार फिर 5 देश रत्न मार्ग आवास जो डिप्टी सीएम को मिलता है, उस पर राजनीति जारी है. हालांकि अब वो बंगला सम्राट चौधरी को आवंटित हो गया है और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने उसे खाली कर दिया है. 10 तारीख को सम्राट चौधरी गृह प्रवेश करेंगे.
तेजस्वी यादव पर क्या है बीजेपी का आरोप?
अब बीजेपी का यह आरोप है कि तेजस्वी यादव ने बंगला खाली तो किया, लेकिन वहां के कई सामान अपने साथ ले गए. बीजेपी का आरोप है कि टोटी, ऐसी, बेसिन, हाइड्रोलिक बेड का बेस, आरओ समेत कई चीज गायब है. ये सब तेजस्वी अपने साथ ले गए हैं.
बीजेपी के उप मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल, शत्रुघ्न ने कहा कि सुशील मोदी जब डिप्टी सीएम थे तब उनको भी यह आवास आवंटित किया गया था. डिप्टी सीएम को यह बंगला मिलता है. दानिश इकबाल ने कहा कि आरोप हम लोग नहीं लगा रहें हैं, बल्कि कैमरे पर हम प्रमाण दिखा रहे हैं, तेजस्वी जवाब दें. यूपी में अखिलेश यादव ने टोटी गायब किया था, उसी तरह से यहां हुआ है.
इस पूरे मामले पर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि जिस तरह के आरोप तेजस्वी पर लग रहे हैं, इसको डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी गंभीरता से लें. यह कैसा राजनीतिक संस्कार है की समान लेकर चले गए. वह सब सरकारी संपत्ति है.
वहीं इस आरोप पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि उपमुख्यमंत्री रहते हुए तेजस्वी को जो बंगला मिला था उसको तेजस्वी ने खाली कर दिया है. बीजेपी घटिया सियासत कर रही है. ओछी राजनीति कर रही है. बीजेपी आरोप लगा रही है कि तेजस्वी ऐसी और कई सामान लेकर चले गए. तेजस्वी फोबिया से बीजेपी ग्रसित है.
अब इस बंगले में रहेंगे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी
2022 में एनडीए से अलग होकर नीतीश कुमार ने महागठबंधन के साथ सरकार बनाई थी. तेजस्वी यादव को फिर से नीतीश कैबिनेट में उपमुख्यमंत्री का पद मिला था और तेजस्वी यादव को ये बंगला भी मिला था. तेजस्वी यादव 17 महीने तक बतौर उपमुख्यमंत्री 5 देश रत्न मार्ग में रह रहे थे, लेकिन नीतीश कुमार के चौथी बार यू-टर्न के बाद एनडीए सरकार में बिहार के नंबर वन उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी इस बंगले में रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः प्रशांत किशोर की बड़ी भविष्यवाणी, ‘नीतीश कुमार की JDU को 20 सीटें भी नहीं मिलेंगी, चाहे…’