Bihar begusarai shopkeeper And his wfe beaten with pistol butt for not giving cigarettes on credit ANN
Shopkeeper Beaten In Begusarai: बिहार में इन दिनों अपराधियों का मनोबल चरम पर है. अपराध को रोकने के लिए सूबे के मुखिया सहित पुलिस के अधिकारियों की बैठक की जा रही है और दिशा निर्देश भी दिए जा रहा हैं, मगर अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. छोटी छोटी बात पर अपराधी घटना को अंजाम देने से नहीं चूक रहे. ताजा मामला बेगूसराय जिले का है, जहां मामूली सी बात पर एक दुकानदार की पिस्टल के बट से पिटाई कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. पीड़ित का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
दुकानदार को किया बुरी तरह घायल
पूरा मामला जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर का है. बताया जाता है कि बुधन राय ताजपुर मे दुकान लगाकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था. सोमवार (22 जुलाई) की देर शाम बुधन राय रोजाना की तरह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था, उसी समय बाइक सवार एक व्यक्ति आया और बुधन राय से सिगरेट का मांगा. सिगरेट देने के बाद जब दुकानदार ने सिगरेट का पैसा मांगा तो बोला उधार दो, उधार देने से मना करने पर दुकानदार को पिस्टल के बट से बुरी तरह पीट दिया.
वहीं, दुकान पर हो हल्ला होने लगा तो बुधन राय की पत्नी दुकान पर पहुंची तो देखा कि पति की पिटाई हो रही है. वो पति को बचाने सामने आई तो बुधन राय की पत्नी नीलम देवी को भी मार कर घायल कर दिया. घायल होने पर शाम में सदर अस्पताल पहुंचकर उसने अपना इलाज करवाया. वहीं घायल बुधन राय ने बताया कि बाइक पर सवार अपराधी आए थे, जो शराब के नशे में धुत थे, उसने उधार में सिगरेट मांगा और हमने उधार देने से मना कर दिया. मना करते ही कमर से पिस्टल निकाल कर उसके बट से मेरे सिर पर वार कर दिया. जिसके बाद हम दुकान पर ही गिर गए. दुकान पर हल्ला सुन कर मेरी पत्नी आई तो उसको भी मार कर घायल कर दिया.
मामले में क्या कहती है पुलिस?
इस मामले पर जब तेघड़ा एसडीपीओ रविंद्र मोहन से बात की गई तो उन्होंने घटना के संबंध अनभिज्ञता जाहिर की, उन्होंने कहा कि इस संबंध में थाना को कोई सूचना नहीं है, अगर घायल के जरिए थाना को सूचना दी जाती है तो पुलिस उस पर आवश्यक कार्रवाई करेगी. घटना के संबंध मे बताया कि घटना उनकी जानकारी में नहीं है, फिर भी थाना को निर्देश दिया गया है कि घटना कि जानकारी ले और उस पर कार्रवाई करे.
ये भी पढ़ेंः Patna Crime: गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया पटना, बदमाशों की फायरिंग में दो हुए घायल, मची भगदड़