Fashion

Bihar Banka miscreants put poison into the pond and killed fish worth lakhs of rupees ann


Banka Miscreants Put Poison Into The Pond: बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 11 विदनचक मोहल्ले से एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है, जहां महज 13 सौ रुपये बकाया के कारण गांव के ही दबंगों ने करीब तीन लाख रुपये की मछली को तालाब में ही मार डाला. घटना के बाद तालाब के मालिक अजय साह हैरान व परेशान हैं. 

पैसे ना मिलने पर बेजुबान को मार डाला

दरअसल, अमरपुर नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 11 विदनचक निवासी पीड़ित अजय साह के बच्चों को गांव का ही मिथुन साह प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाता था और उनका 13 सौ रुपये बकाया था. वह बराबर तगादा करता आ रहा था, लेकिन पीड़ित मछली कारोबारी अजय साह उसे कुछ दिन की मोहलत मांगते आ रहे थे. इस पर आक्रोशित होकर उसने अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी.

इस सम्बंध में पीड़ित किसान अजय साह ने अमरपुर थाना पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि वह अपने जमीन में तालाब बनाकर उसमें मछली पालन करते हैं, उन्होंने कहा कि मोहल्ले के ही मिथुन साह उनके बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते थे, जिसका ट्यूशन फीस का 13 सौ रुपया उनके पास बकाया था. वह बार-बार अपनी बकाया रुपया देने की बात करते थे, लेकिन आर्थिक रूप से तंगी होने के कारण उन्होंने कुछ दिन रूकने को कहा तो इस पर उन्होंने अंजाम भुगतने की धमकी दी थी.

पीड़ित ने आगे बताया है कि शुक्रवार की सुबह जब वह मछलियों को चारा देने के लिए अपने तालाब पर जा रहे थे, तो उसने देखा कि मिथुन साह एवं उनके पिता तालाब की ओर से भाग रहे थे. जब वह अपने तालाब पर पहुंचे तो देखा कि हजारों की संख्या में तालाब की मछलियां पानी के ऊपर मृत अवस्था में पड़ी हुई हैं.

मामले की जांच कर रही है पुलिस 

उन्होंने बताया कि जहर से तालाब की करीब तीन लाख रुपये की मछली की मौत हो गई है. पीड़ित ने उन दोनों बाप-बेटे पर जहर देकर तालाब की मछलियों को मारने का आरोप लगाते हुए अमरपुर थाना पुलिस को आवेदन देकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए न्याय की गुहार लगाई है. इधर अमरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि इस मामले को लेकर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की है, हमलोग आगे की कार्रवाई में जुटे हैं.

ये भी पढ़ेंः Nalanda Crime: राजगीर घूमने आए युवक की गोली मारकर हत्या, स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *