Fashion

Bihar Bahubali Ashok Mahato RJD Candidate Anita Devi road show In Mokama Lok Sabha Elections 2024 ANN


Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में तमाम पार्टी के प्रत्याशियों का धुंआदार चुनावी प्रचार जारी है. इसी क्रम में बाहुबली अशोक महतो शुक्रवार (10 मई ) को सैंकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ रोड शो करने बाहुबली अनंत सिंह के गढ़ मोकामा पहुंचे. उनके काफिले में करीब 2 हजार गाड़ियां थी. रोड शो के दौरान वो ओपेन जीप पर सवार थे. साथ में पत्नी और मुंगेर से आरजेडी प्रत्याशी अनिता देवी भी मौजूद थीं. रोड शो के दौरान  अशोक महतो ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत की. 

‘कौन है बाहुबली अनंत सिंह?’

एक सवाल के जवाब में अशोक महतो ने कहा कि कौन है बाहुबली अनंत सिंह? हम कोई अनंत सिंह को नहीं जानते. यह मोकामा कोई अनंत सिंह नहीं बल्कि जनता का गढ़ है. हम जनता के गढ़ में हैं. हम लोगों की मुंगेर में बहुत बड़ी जीत होने जा रही है. सभी रिकॉर्ड टूटेंगा. गिनीज बुक में नाम जाएगा. चुनाव अगड़ा बनाम पिछड़ा नहीं. यह गरीब बनाम अमीर की लड़ाई है. 

अशोक महतो ने कहा, “गरीब हमारे साथ है. अमीर लूटेरा के साथ है. ललन सिंह ने मुंगेर में बतौर सांसद कोई काम नहीं किया. जनता जवाब देगी. काफिले में अभी हजारों गाड़ियां हैं. जनता जुटती जा रही है. 17 साल बाद जेल से हम बाहर आएं हैं. जितना उम्मीद थी उससे ज्यादा समर्थन जनता का मिल रहा है. जनता का प्यार मिल रहा है. भ्रष्टाचार बड़ा मुद्दा है. केंद्र से भ्रष्टाचारियों की सरकार उखाड़ फेंकेंगे. कोई मोदी लहर नहीं है. लालू लहर है.”

आरजेडी प्रत्याशी अनिता देवी का दावा

वहीं आरजेडी प्रत्याशी और अशोक महतो की पत्नी अनिता देवी ने कहा कि माहौल हमारे पक्ष में है. ललन सिंह अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन जनता का समर्थन हमको मिल रहा है. 100 प्रतिशत समर्थन मिल रहा है. 

बता दें कि मुंगेर में 13 मई को वोटिंग है. एनडीए से ललन सिंह जदयू प्रत्याशी हैं, जबकि महागठबंधन से आरजेडी प्रत्याशी अनिता देवी हैं, जो बाहुबली अशोक महतो की पत्नी हैं. 17 साल बाद अशोक महतो जेल से बाहर आए हैं और चुनाव लड़ने की खातिर खरमास में शादी की है. उसके बाद उनकी पत्नी को आरजेडी से टिकट मिला.

उधर बाहुबली और मोकामा से पूर्व विधायक अनंत सिंह पैरोल पर जेल से बाहर आए हैं. जनता से मिल रहे हैं. ललन सिंह को लाभ चुनाव में फायदा पहुंचा सकते हैं. चुनाव अब बाहुबली बनाम बाहुबली हो गया है. ललन सिंह और अनंत सिंह भूमिहार हैं, तो वहीं अशोक महतो पिछड़ी जाति से आते हैं. 

ये भी पढ़ेंः PM Modi Patna Road Show: PM मोदी के रोड शो में होगी पुष्पवर्षा, साधु-संत करेंगे मंत्रोच्चार, मंत्री नितिन नवीन ने बताई तैयारी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *