Fashion

Bihar Assembly Election 2025 RJD MLA Mukesh Raushan On Nitish Kumar BJP JDU minister jama khan reaction ANN


Bihar Assembly Election 2025: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. आरजेडी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. RJD के विधायक मुकेश रोशन ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में सोमवार (24 मार्च) को कहा कि नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति को देखते हुए बीजेपी उन पर दबाव बना रही है.

आरजेडी विधायक ने दावा करते हुए कहा, ”नीतीश कुमार पर दबाव बनाया जा रहा है कि जेडीयू का BJP में विलय कीजिए और बिहार में अगले 6 महीने के लिये चुनाव तक बीजेपी का सीएम बनाइये. ऐसा नहीं कीजिएगा तो समर्थन वापस ले लेंगे और सीएम की कुर्सी से हटा देंगे.” 

नीतीश कुमार उल्टी सीधी हरकत कर रहे- RJD

आरजेडी विधायक ने तंज कसते हुए आगे कहा, ”नीतीश कुमार दिमागी रुप से बीमार हैं. उल्टी सीधी हरकत कर रहे हैं. कभी राष्ट्रगान के समय प्रणाम करते हैं, हंसते हैं. बापू की शहादत दिवस पर ताली बजाते हैं. महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी करते हैं और विजय दशमी पर तीर धनुष फेंक देते हैं.”

आरजेडी के दावे पर JDU ने क्या कहा?

उधर, बिहार सरकार में जेडीयू कोटे से मंत्री जमा खान ने कहा कि RJD के दावे में दम नहीं. उन्होंने कहा, ”आरजेडी साजिश कर रही है. बेबुनियाद और मनगढ़ंत बातें कर रही है. BJP और जेडीयू में आरजेडी झगड़ा लगाना चाहती है. वो भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है. सीएम नीतीश कुमार बिल्कुल स्वस्थ हैं.” 

‘बिहार का चौमुखी विकास नीतीश कुमार की देन’

मंत्री जमा खान ने आगे कहा, ”नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही NDA विधानसभा चुनाव लड़ेगा. एनडीए एकजुट है. नीतीश कुमार के पास जो विजन है, जो काम करने का तरीका है वह किसी के पास नहीं है. बिहार का चौमुखी विकास नीतीश कुमार की देन है. NDA के सभी दल एक साथ मजबूती से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *