Bihar AQI Update Poisonous Air Continues in Hajipur Today 4 Districts on Alert Mode Araria Kishanganj Saharsa Patna ANN
Bihar AQI Today 25 November 2024: बिहार के कई जिलों में जहरीली हवाओं का कहर लगातार जारी है. सबसे चौंकाने वाली बात है कि हाजीपुर में पिछले 20 दिनों से लगातार जहरीली हवा का प्रकोप ज्यादा बढ़ा हुआ है. यह जिला लगातार रेड अलर्ट वाले जोन में रह रहा है. हाजीपुर में कभी-कभी तो 400 और 450 तक एक्यूआई पहुंच रहा है. आज (सोमवार) भी हाजीपुर रेड जोन में ही है. बिहार की बात करें तो आज राजधानी पटना समेत कुल 22 जिलों की हवा खराब है.
आज सोमवार की सुबह लिए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, 22 जिलों में से चार जिले रेड अलर्ट जोन में हैं जबकि 12 जिले ऑरेंज और छह येलो अलर्ट वाले जोन में हैं. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समीर ऐप के अनुसार आज सुबह 7 बजे जो आंकड़े दर्ज किए गए हैं उनमें सबसे अधिक हाजीपुर की हालत खराब मिली है. हाजीपुर का एक्यूआई 340 रिकॉर्ड किया गया है.
उधर दूसरे नंबर पर अररिया है जहां का एक्यूआई 328 दर्ज किया गया है. किशनगंज में 312 और सहरसा का एक्यूआई 301 रिकॉर्ड किया गया है. इसका मतलब यह है कि ये ज्यादा से ज्यादा खराब हवा के संकेत हैं. इन जिलों के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
आज ऑरेंज जोन में हैं बिहार के ये 12 जिले
बिहार के चार जिलों के अलावा 12 शहरों को ऑरेंज जोन में रखा गया है. इनमें टॉप पर भागलपुर है. भागलपुर का एक्यूआई 296 रिकॉर्ड किया गया है. इसके बाद कटिहार का 296, राजधानी पटना का 273, बिहार शरीफ का 267, समस्तीपुर का 258, मुजफ्फरपुर का 257, बक्सर का 252, मोतिहारी का 238, पूर्णिया का 234, बेगूसराय का 226, मुंगेर का 215 और सासाराम का एक्यूआई 212 दर्ज किया गया है. ये आंकड़े भी ज्यादा खराब हवा के संकेत हैं.
इसके अलावा छह जिलों में येलो अलर्ट जारी किए गए हैं. यहां का एक्यूआई 100 से 200 के बीच है. इनमें सबसे अधिक छपरा का एक्यूआई है. यहां का एक्यूआई 199 रिकॉर्ड किया गया है. बात करें गया की तो यहां का एक्यूआई 186 दर्ज किया गया है. वहीं राजगीर का 167, बेतिया का 142, अरेराज का 117 और सीवान का एक्यूआई 108 रिकॉर्ड किया गया है. आरा में ग्रीन सिग्नल के साथ एक्यूआई 98 दर्ज किया गया है. यह स्वच्छ एवं साफ हवा का संकेत है.
यह भी पढ़ें- Bihar Vidhan Sabha Winter Session: बिहार विधानसभा में आज से शीतकालीन सत्र, इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी