Bihar AQI Crosses 304 After Diwali in Hajipur Orange and Red Alert Issued for Many Districts ANN
Bihar AQI Today: बिहार में दीपावली पर गुरुवार (31 अक्टूबर) की रात जमकर आतिशबाजी हुई. पटाखों के जलाने के बाद प्रदेश के कई जिलों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का लेवल भी बढ़ गया. कहीं यह रेड अलर्ट की श्रेणी में पहुंच गया तो कहीं ऑरेंज अलर्ट जोन में है. शुक्रवार (01 नवंबर) की सुबह 6.30 बजे के रिकॉर्ड के अनुसार बिहार के हाजीपुर में एक्यूआई का लेवल सबसे ज्यादा देखने को मिला. रिपोर्ट से जानिए अपने शहर का हाल.
बिहार के 19 जिलों में हवा की स्थिति खराब
बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार आज राज्य के 19 जिलों में हवा की स्थिति खराब है. 9 जिले खराब प्रदूषण की श्रेणी में हैं तो वहीं 9 जिले ज्यादा खराब की श्रेणी में हैं. सबसे अधिक खराब स्थिति हाजीपुर में है. यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स का लेवल 304 तक पहुंच गया है. इसे रेड अलर्ट जोन में रखा गया है. सबसे खराब स्थिति में हाजीपुर पहले नंबर पर है. इसके अलावा अररिया में 274 एक्यूआई, पूर्णिया में 265, मुजफ्फरपुर में 247, बेगूसराय में 237, समस्तीपुर में 236, भागलपुर में 222, बेतिया में 220 और सीवान में एयर क्वालिटी इंडेक्स 217 रहा.
राजधानी पटना में एक्यूआई का लेवल 2024
राजधानी पटना की बात करें तो एक्यूआई का लेवल 204 है. 200 से 300 के बीच आंकड़े वाले जिलों में सांस और दमा से संबंधित बीमारी वाले लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. वहीं नौ जिले में 100 से 200 के बीच एक्यूआई का लेवल रहा. इन जिलों को येलो अलर्ट जोन में रखा गया है. इन जिलों में भी हवा खराब है. मुंगेर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 195, बिहारशरीफ में 191, छपरा में 178, कटिहार में 171, सहरसा में 168, बक्सर में 170, गया में 144, मोतिहारी में 136 और गोपालगंज में एक्यूआई 112 रिकॉर्ड किया गया है.
पटाखों पर बैन के बावजूद नहीं दिखा असर
बता दें कि पिछले वर्ष भी दीपावली के समय राज्य के कई जिलों में प्रदूषण खराब रहा था. इसमें पटना, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और गया में ज्यादा खराब स्थिति रही थी. इसकी वजह से इन जिलों में इस बार पटाखों के जलाने पर प्रतिबंध भी लगाया था. अन्य जिलों में भी सिर्फ ग्रीन पटाखे जलाने के निर्देश दिए गए थे. इसके बावजूद इसका ज्यादा असर देखने को नहीं मिला. एक्यूआई से साफ पता चल रहा है.
यह भी पढ़ें- PHOTOS: तस्वीरों में देखें लालू परिवार की दिवाली, तेज प्रताप ने दिया बड़ा संदेश, कहा- ‘प्रार्थना जितनी…’