Bihar : 3 Accused Surrender In Case Of Beating Up A Dalit Girl Naked In Begusarai

तीनों आरोपियों ने तेघड़ा थाने में आत्मसमर्पण कर दिया.
बेगूसराय :
बिहार के बेगूसराय में एक दलित युवती को निर्वस्त्र कर पिटाई करने के मामले में तीनों नामजद आरोपियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में पुलिस की दबिश और कुर्की के डर से तीनों आरोपियों ने समर्पण कर दिया. आरोपियों ने युवती की पिटाई करने का वीडियो बनाया था, जिसे उन्होंने वायरल कर दिया था. बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार ने वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सौंपी थी.