Sports

Bigg Boss OTT 2 New Promo Abhishek Malhan Fukra Insaan Argument With Avinash Sachdev – Bigg Boss OTT 2: दोस्त बने दुश्मन? अभिषेक मल्हान और अविनाश सचदेव के बीच हुई बहस, फैंस बोले


Bigg Boss OTT 2: दोस्त बने दुश्मन? अभिषेक मल्हान और अविनाश सचदेव के बीच हुई बहस, फैंस बोले- फुकरा इंसान नंबर वन है

Bigg Boss OTT 2 के नए प्रोमो आए सामने

नई दिल्ली:

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन 2 हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है, जिसकी खुशखबरी होस्ट सलमान खान ने घरवालों को दे दी है. हालांकि गुड न्यूज के साथ सुपरस्टार ने घरवालों की क्लास भी लगाई है, जिसकी शुरुआत कंटेस्टेंट अविनाश सचदेव और फलक नाज से हुई. लेकिन अब शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अभिषेक मल्हान और अविनाश सचदेव के बीच एक टास्क में बहस होते हुए दिखने वाली है. 

यह भी पढ़ें

जियो सिनेमा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ नए प्रोमो शेयर किए गए हैं, जिसमें पहले प्रोमो में होस्ट सलमान खान, कंटेस्टेट सायरस के घर छोड़ने की बिग बॉस से गुजारिश के बारे में बात करते दिख रहे हैं. वहीं उन्हें समझाते हुए भी नजर आ रहे हैं. 

दूसरे प्रोमो मे कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस नजर आ रहे हैं, जो एक टास्क देते हैं, जिसमें घरवालों को अपने बारे में पीठ पीछे की गई बातों को कहने वाले इंसान के बारे में पता लगाना है. वहीं इसके कारण कई लोगों के बीच बहस भी देखने को मिल रही है. 

तीसरा प्रोमो काफी दिलचस्प है, जो फुकरा इंसान यानी अभिषेक मल्हान और अविनाश सचदेव का है. बीते कई दिनों से दोनों के बीच काफी बहस देखने को मिली है. लेकिन वीकेंड का वार के एपिसोड में यह लड़ाई देखने को मिली है.

प्रोमो में अविनाश और अभिषेक एक-दूसरे की क्वॉलिटी का जिक्र करते हुए दिख रहे हैं और यह टास्क बहस में तब्दील होता दिख रहा है. इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस अभिषेक मल्हान को नंबर वन बताते दिख रहे हैं. 

फिल्म ’72 हूरें’ कैसी है और इसके कलाकार कौन हैं?





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *