Bigg Boss 17 Winner Voting Trends Munawar Faruqui Leads And Arun Mahashetty Last In Finale Race
नई दिल्ली:
Bigg Boss 17 Winner Voting Trends: बिग बॉस 17 का आज यानी 28 जनवरी को फिनाले है, जिसे कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर शाम 6 बजे से 12 बजे तक देखने के लिए फैंस पूरी तरह तैयार है. वहीं जानने के लिए बेताब हैं कि पांच फाइनलिस्ट मुनव्वर फारुकी, मन्नारा चोपड़ा, अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार औऱ अरुण महाशेट्टी में से कौन बिग बॉस 17 की ट्रॉफी अपने नाम करता है. इसी बीच बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर जारी वोटिंग ट्रेंड में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है, जिसे देखकर फैंस हैरान रह जाएंगे.
यह भी पढ़ें
खबरों के अनुसार, ओपनिंग वोटिंग ट्रेंड्स में मुनव्वर फारुकी विनर बनने की रेस में सबसे आगे बने हुए हैं. जबकि अभिषेक कुमार दूसरे नंबर पर हैं. वहीं तीसरे नंबर पर मन्नारा चोपड़ा को चौथे नंबर पर पछाड़कर अंकिता लोखंडे तीसरे नंबर पर आ गई हैं. वहीं अरुण महाशेट्टी पांचवे नंबर पर कायम दिख रहे हैं.
Opening Voting Trends!!
👉1.#MunawarFaruqui
👉2.#AbhishekKumar
👉3.#AnkitaLokhande
👉4.#MannaraChopra
👉5.#ArunMashetty#BiggBoss17
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) January 24, 2024
इसके अलावा ऑरमैक्स द्वारा मोस्ट पॉपुलर बिग बॉस कंटेस्टेंट की लिस्ट शेयर की गई है, जो कि जनवरी 20 से 26 जनवरी के बीच की है. इसके मुताबिक पहले नंबर पर बीते 15 हफ्तों से मुनव्वर फारुकी पहले नंबर पर बने हुए हैं, जिसके बाद अंकिता लोखंडे दूसरे नंबर पर आ गई हैं. वहीं तीसरे नंबर पर अभिषेक कुमार तो चौथे नंबर पर मन्नारा चोपड़ा औऱ पांचवे पर अरुन महाशेट्टी कायम हैं.
Always on Top 🔥🔥🔝
First week to last , he didn’t moved from his position!! Trophy toh ab Dongri aayegi !! #MunawarFaruquipic.twitter.com/eAn9rBYFvQ
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) January 27, 2024
बता दें, बिग बॉस 17 के ग्रैंड फिनाले में कई परफॉर्मेंस देखने को मिलने वाली है. वहीं अजय देवगन के अलावा कई स्टार्स शो का हिस्सा बनते हुए नजर आएंगे. वहीं देखना यह है कि इस रंगीन शाम में पांच फाइनलिस्ट में से कौनसा कंटेस्टेंट विनर की ट्रॉफी अपने नाम करता है.