Big Preparations for Nitish Cabinet Expansion Before Election in Bihar 6 to 7 New Faces May Get Place ANN
Bihar Cabinet Expansion: बिहार में इसी साल (2025) विधानसभा का चुनाव होना है और नीतीश सरकार (Nitish Government) कैबिनेट के विस्तार की तैयारी में जुट गई है. सूत्रों की मानें तो बजट सत्र से पहले बिहार में कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. 6 से 7 नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है.
माना जा रहा है कि जिन मंत्रियों के पास एक से अधिक विभाग है उनके विभाग कम किए जाएंगे. उनसे विभाग लेकर नए मंत्रियों को दे दिया जाएगा. अभी कई ऐसे मंत्री हैं जिनके पास एक से अधिक विभागों की जिम्मेदारी है. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के पास तीन-तीन विभाग हैं. मंगल पांडेय, नीतीश मिश्रा और प्रेम कुमार के पास 2-2 विभाग है.
दिलीप जायसवाल को छोड़ना पड़ सकता है मंत्री पद
दूसरी ओर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को मंत्री पद छोड़ना पड़ सकता है. बीजेपी में पार्टी के संविधान के तहत ‘एक नेता एक पद’ का सिद्धांत है. यानी एक व्यक्ति एक से अधिक पदों पर नहीं रह सकता है. जिस तरह सम्राट चौधरी जब उपमुख्यमंत्री बने थे तो उन्हें प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ना पड़ा था. उसी तरह दिलीप जायसवाल से भी विभाग लिया जा सकता है.
मंत्रिमंडल विस्तार में जातीय समीकरण को साधने की तैयारी
सूत्रों की मानें तो कैबिनेट विस्तार होगा तो अगड़ी जाति से दो मंत्री बन सकते हैं. राजपूत और भूमिहार जाति से एक-एक मंत्री बनाए जाने की संभावना है. वहीं अति पिछड़ा से दो लोगों को मंत्री बनाया जा सकता है. तेली जाति से एक मंत्री बनना लगभग तय है. पिछड़ा समाज से भी एक मंत्री बन सकता है.
बता दें कि बिहार में फिलहाल कैबिनेट के अंदर 31 मंत्री हैं. कुल 36 मंत्री बनाए जा सकते हैं. खबर है कि बीजेपी कोटे से 3-4 और जेडीयू कोटे से 2-3 नए मंत्री कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं. चुनाव है इसलिए मंत्रिमंडल विस्तार में जातीय समीकरण का पूरा ख्याल रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: मारा गया नक्सली विवेक यादव, बिहार में 3 तो झारखंड में रखा गया था 15 लाख का इनाम