Big Gift Ghaziabad Meerut People On Rakshabandhan Namo Bharat Will Start operating Till Meerut From Tomorrow
Namo Bharat Train: पश्चिम उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए रक्षाबंधन से ठीक 1 दिन पहले बड़ी सौगात मिलने जा रही है. गाजियाबाद में चल रही रैपिड मेट्रो ट्रेन अब मेरठ में भी दस्तक देने जा रही है. जिसकी शुरुआत कल रविवार (18 अगस्त 2024) को 2:00 बजे होने वाली है. आमतौर पर मेरठ और गाजियाबाद शहर में आने जाने के लिए जाम की समस्याओं से लोगों को जूझना पड़ता है लेकिन गाजियाबाद से मेरठ दस्तक दे रहे इस ट्रेन से लोगों को जाम जैसी समस्या से अब आराम मिलने वाला है.
नमो भारत ट्रेन का किराया साहिबाबाद से मेरठ दक्षिण स्टेशन तक का किराया 110 रुपये तय किया है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने आज रविवार से नमो भारत ट्रेन का शुरुआत मेरठ दक्षिण स्टेशन तक कर रहे है. जिसमें पहली ट्रेन दोपहर दो बजे साहिबाबाद स्टेशन से रवाना होगी लेकिन सोमवार से ट्रेन सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक चलेगी. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल अक्टूबर में प्राथमिक खंड का उद्घाटन भी किया था.
रूट में पड़ेंगे नौ स्टेशन
नमो भारत ट्रेन का ये रास्ता साहिबाबाद से मोदीनगर दक्षिण स्टेशन तक 34 किलोमीटर लंबे खंड पर किया जा रहा है. इस दौरान साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई, मोदीनगर नॉर्थ और मोदीनगर साउथ स्टेशन आयेंगे. उद्घाटन से अब तक इस ट्रेन में 20 लाख से ज्यादा यात्री ट्रेन में सफर कर चुके हैं. एनसीआरटीसी ने मोदीनगर तक ट्रेन का परिचालन शुरू होने के बाद मेरठ दक्षिण तक आठ किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर बड़ी तेजी से निर्माण कराया है.
इस पूरे मामले पर एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने बताया कि रविवार से 42 किलोमीटर के हिस्से पर ट्रेन का परिचालन शुरू हो होने जा रहा है. इस पूरे पैच में नौ स्टेशन शामिल हैं. जिसमें दिल्ली और मेरठ के शेष कार्य को तेजी से पूरा कराया जा रहा है. जिससे 2025 तक ट्रेन का परिचालन दिल्ली (सराय काले खां) से लेकर मेरठ (मोदीपुरम) 82 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर शुरू हो सकेगा.
कितना होगा किराया?
अब आपको इसके किराए के बारे में बताते है. 110 और 220 रुपये में मेरठ साउथ से साहिबाबाद का सफर दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर पर मेरठ साउथ से साहिबाबाद तक नमो भारत से सफर के लिए 110 और 220 रुपये का टिकट होगा. जो की दो कैटिगरी के हिसाब किया गया है. 110 रुपये का टिकट स्टैंडर्ड क्लास का रहने वाला है , जबकि 220 रुपये का टिकट प्रीमियम क्लास का होगा. इस ट्रेन का न्यूनतम टिकट 20 रुपये का है और अधिकतम 220 रुपये का है. हर स्टेशन को एक अलग कोड दिया गया है.
मेरठ साउथ से साहिबाबाद के बीच का किराया तय कर दिया गया है. किराये के लिए स्टेशन का कोड भी दिया है. एक स्टेशन से दूसरे नजदीकी स्टेशन के बीच का न्यूनतम किराया स्टैंडर्ड क्लास का 30 रुपये और प्रीमियम क्लास का 60 रुपये रखा है. हालांकि कोई मासिक पास आदि की व्यवस्था नहीं है. जिसकी आने वाले समय कमी खल सकती है. गाजियाबाद से मेरठ तक नमो भारत के चलने से जहां एक और यात्रियों के समय की बचत होगी तो वहीं दूसरी ओर बड़े आरामदायक से वह इस सफर को तय भी कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें: बकरी बेचने से किया मना तो कलयुगी बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, हथौड़े से पीट-पीटकर की हत्या