Fashion

Big Action in Rohtas Firing Case 18 Accused Arrested Cash Recovered Along with Weapons ANN


Rohtas News: रोहतास में बीते सोमवार (17 मार्च, 2025) की रात सासाराम नगर थाना क्षेत्र के तकिया मोहल्ले में दो पक्षों में गोलीबारी हुई थी. इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. घटना में संलिप्त 18 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही मैगजीन सहित दो पिस्टल, 24 जिंदा कारतूस, एक खोखा, एक बोतल शराब, 17 मोबाइल, चार मोटरसाइकिल, एक स्कॉर्पियो और 7.5 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं.

भूमि विवाद को लेकर हुई थी गोलीबारी

मंगलवार (18 मार्च, 2025) को रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सोमवार की रात करीब आठ बजे नगर थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि तकिया स्थित मन्नत वाटिका के समीप दो पक्षों के बीच गोलीबारी हो रही है. सूचना मिलते ही वरीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सासाराम-1) के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई. पुलिस के अनुसार, वार्ड नंबर 11 निवासी बनारसी प्रसाद सिंह और वार्ड नंबर 2 निवासी चंद्रशेखर सिंह के बीच भूमि विवाद को लेकर गोलीबारी हुई थी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तत्काल छापेमारी शुरू की. 

कई लोगों का पाया गया आपराधिक इतिहास

छापेमारी के दौरान पुलिस ने बनारसी सिंह के घर से एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया. तलाशी के बाद कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, चंद्रशेखर सिंह और उनके साथियों के घर की तलाशी में सात अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए लोगों में कई का आपराधिक इतिहास भी पाया गया है. पुलिस ने अन्य फरार आरोपियों की पहचान कर ली है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

गिरफ्तार आरोपियों के नाम 

  • बनारसी प्रसाद सिंह (स्व. भरत चौधरी के पुत्र)
  • मनीष कुमार (बनारसी सिंह के पुत्र)
  • उपेंद्र कुमार (दिनारा रूपी)
  • उमेश कुमार सिंह (गरिगांवा)
  • शेखर यादव (चौखंडा चितौली)
  • बजरंगी कुमार
  • अजीत कुमार
  • अमन कुमार (तुर्की गांव)
  • श्याम बिहारी सिंह (बढ़ैया बाग)
  • राजेश कुमार राय (करगहर, मलुनी)
  • दुर्गेश कुमार सिंह (बहोरनापुर, कोचस)
  • दुनिया लाल सिंह (न्यू एरिया, सासाराम)
  • अभिनंदन कुमार (तकिया वार्ड नंबर 11)
  • श्रीनिवास सिंह
  • धनजी कुमार
  • रामगोपाल तिवारी (गांधीनगर मोहल्ला)
  • कृष्णा कुमार (सिविल लाइन)
  • दीपक कुमार (बेलाढी, दरिगांव)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *