Bhupinder Singh Hooda said congress will open the Shambhu border if it is voted to power
Haryana News: कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने किसानों से बड़ा वादा किया है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो शंभू बॉर्डर को खोल दिया जाएगा. संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा के नेतृत्व में किसानों ने ‘दिल्ली चलो’ का आह्वान किया था लेकिन उन्हें शंबू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर रोक दिया गया है. वे फरवरी से ही पंजाब और हरियाणा सीमा पर जमे हुए हैं.
भूपेंद्र हुड्डा ने सोमवार को कहा कि बीजेपी को लोकतंत्र में कोई भरोसा नहीं है. इस तानाशाही सरकार ने पहले तीन किसान विरोधी कानून लागू किया और फिर किसानों पर लाठीचार्ज किया और गोलियां चलाईं. सड़क को खोद दिया गया और हरियाणा सरकार ने उन्हें शंभू बॉर्डर पर रोक दिया है. इस वजह से व्यापारियों को भी नुकसान झेलना पड़ रहा है.
एमएसपी की गारंटी देगी कांग्रेस- हुड्डा
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जब हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो शंभू बॉर्डर को खोल दिया जाएगा और किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी केंद्र में स्वामीनथन कमिशन की रिपोर्ट को लागू करने के लिए लड़ रहे हैं. इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान भी मौजूद थे.
उदयभान ने कहा कि बीजेपी को जनता को जवाब देना है कि इसकी सरकार ने सीमा पर किसानों को इतने महीनों से क्यों रोक रखा है. 750 किसानों की शहादत के लिए कौन जिम्मेदार है. किसानों को शंभू बॉर्डर पर रोका गया है और उनपर ड्रोन और रबर बुलेट से हमला किया गया है. शुभकरण सिंह की मौत के लिए कौन जिम्मेदार है?
अंबाला के लिए हुड्डा ने बताया अपना प्लान
बता दें कि शुभकरण सिंह की पंजाब-हरियाणा सीमा पर फरवरी में झड़प के दौरान मौत हो गई थी. वहीं, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अंबाला को लेकर अपनी योजना भी बताई. उन्होंने आगे कहा कि हमारा उद्देश्य अंबाला औद्योगिक मॉडल टाउनशिप बनाकर उसे आगे ले जाना है. हुड्डा ने कहा कि मॉडल टाउनशिप बनने से रोजगार के अवसर खुलेंगे. कांग्रेस की ओर से दी गई सात गारंटियों को पूरा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- सैलजा का जिक्र कर कैप्टन अजय यादव बोले, ‘जब मुझे टिकट नहीं मिला तो मैं भी नाराज था लेकिन…’