BHU के IIT छात्रों प्लेसमेंट शुरू, 300 से ज्यादा नामचीन कंपनियों ने छात्रों को दिया जॉब का ऑफर
<p style="text-align: justify;"><strong>BHU Campus Selection News:</strong> देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान IIT-BHU के प्लेसमेंट प्रथम चरण में 960 छात्रों को विभिन्न कंपनियों में जॉब ऑफर हुए हैं. इसमें कुल 1506 छात्रों ने प्लेसमेंट ड्राइव के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. नवंबर 30 से यह प्लेसमेंट शुरू हुआ था, जिसका प्रथम चरण 12 दिसंबर तक चलेगा. इसके बाद प्लेसमेंट का द्वितीय चरण 30 अप्रैल 2025 से प्रारंभ किया जाएगा. फिलहाल इस प्लेसमेंट में चयनित होने वाले छात्र काफी प्रसन्न नजर आ रहे हैं और वह अपने अंतिम सेमेस्टर की तैयारी में जुट चुके हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">मिली जानकारी के अनुसार 30 नवंबर की मध्यरात्रि से IIT BHU में कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया शुरू हो जाती है. इस बार 1506 छात्रों ने प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया था. खुद आईआईटी BHU के छात्रों ने प्लेसमेंट के लिए सतीश धवन हॉस्टल में एक वॉर रूम तैयार किया था. जिसके माध्यम से देश विदेश की तकरीबन 300 नामी कंपनियां ऑनलाइन छात्रों को जॉब ऑफर कर रही थी. फिलहाल प्रथम चरण 9 दिसंबर तक इसमें पंजीकृत 1506 छात्रों में 960 छात्रों को जॉब ऑफर हुआ है. अब अप्रैल 2025 से प्लेसमेंट का द्वितीय चरण आरंभ होगा जिसमें शेष बचे हुए छात्र प्लेसमेंट के लिए शामिल हो सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>"300 नामी कंपनियां पहुंची IIT BHU "</strong><br />दिसंबर के प्रथम सप्ताह में आईआईटी काशी हिंदू विश्वविद्यालय के बी.टेक, एम.टेक, आई.डी.डी. के छात्रों के चयन के लिए 300 कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट के लिए पहुंची थी. यह छात्रों के लिए बड़ा अवसर रहा की पढ़ाई करते हुए ही उन्हें बड़ी कंपनियों में जॉब ऑफर हो रहा है. ऐसे में शेष बचे हुए छात्रों के लिए अब अप्रैल 2025 में एक अवसर उपलब्ध होगा. ऐसे में जिन भी छात्रों का कैंपस सेलेक्शन हुआ है वो सभी छात्र अपने अंतिम वर्ष की परीक्षाओं की तैयारियों में जुट चुके हैं. ये मौका छात्रों के लिए सुनहेरा भविष्य बनाने का है. 300 से ज्यादा नामचीन कंपनियों में जाने की इच्छुक रखने वाले छात्रों के लिए ये मौका बेहद खास है. </p>
<p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें- <strong><a href="https://abplive.com/states/up-uk/jewar-airport-start-date-final-date-60-domestic-flights-countries-will-also-be-available-ann-2839806">Jewar Airport कब से होगा शुरू? आ गई फाइनल तारीख, 60 डोमेस्टिक फ्लाइट्स के साथ इन देशों की भी मिलेंगी उड़ानें</a></strong></p>
Source link