Fashion

Bhopal Sanskriti Bachao Manch Poster Demands Diwali Shopping from Hindu Vendors after Bajrang Dal ANN


MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इस साल हिन्दू धर्म के सबसे बड़े त्योहार पर धर्म की राजनीति देखी जा रही है. मंगलवार (29 अक्टूबर) को बजरंग दल ने भोपाल के प्रमुख बाजारों में होर्डिंग बैनर लगाकर हिंदू दुकानदारों से ही सामान खरीदने की अपील की थी. अब इसी कड़ी में संस्कृति बचाओ मंच ने भी भोपाल में पोस्टर, पैंम्प्लेट और स्टिकर आदि लगाकर ग्राहकों से एक और अपील की है. 

संस्कृति बचाओ मंच के स्टिकर्स पर लिखा है, ‘मैं सनातनी हूं. दीपावली का सारा सामान सनातन धर्मियों से खरीदें.’ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि पोस्टर लगाकर सनातनियों से अनुरोध किया जा रहा है. आप सामान उन्हीं दुकानदारों से ही खरीदें, जो अपने घर जाकर भी दीपावली का पर्व मना पाएं. 

‘अपनों के साथ मनाएं अपना त्योहार’
इधर, मंगलवार को बजरंग कार्यकर्ताओं द्वार भोपाल के विभिन्न बाजारों में पोस्टर लगाए थे. पोस्टर में लिखा था, ‘अपना त्योहार, अपनों से व्यवहार. दीपावली की खरीदी उनसे करें, जो आपकी खरीदी से दीपावली मना सकें.’

हालांकि संस्कृति विचार मंच द्वारा स्टिकर और बैनर लगाने को काग्रेंस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने ‘शर्मनाक’ बताया. उन्होंने कहा, “सब जानते हैं संस्कृति बचाओ मंच कुछ और नहीं बीजेपी से जुड़ा संगठन है. इसके कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के इशारे पर काम करते हैं. मध्य प्रदेश में दो उपचुनाव हैं, जहां बीजेपी हार रही है. ऐसे में पार्टी संप्रदाय स्वास्थ्य बिगाड़ने में लगी हुई है. संस्कृति बचाओ मंच द्वारा ऐसे पोस्ट लगाना अपराध है. हम सरकार और प्रशासन से कार्रवाई की मांग करते हैं.”

यह भी पढ़ें: दिवाली पर पटाखा बैन को लेकर भड़के बागेश्वर धाम के धीरेद्र शास्त्री, ‘हमने सुतली बम खरीद लिया, कोई बकरीद पर…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *