Fashion

Bhopal Police Commissioner announced reward for revealing identity Jewellery Shop Loot robbers ann


Bhopal Jewellery Shop Loot: राजधानी भोपाल के बाग सेवनिया थाना क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप में लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कमिश्नर ने इनाम की घोषणा की है. बदमाशों नाम-पहचान बताने वाले को 30 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. साथ ही पुलिस ने यह भी कहा कि जानकारी देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी. पुलिस ने इसके लिए तीन टेलीफोन नंबर जारी किए हैं.

बता दें मंगलवार (13 अगस्त) की रात करीब 10 बजे बाग सेवनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा आर्केड ज्वेलरी शॉप में हेलमेट पहने दो बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. भोपाल के रचना नगर में रहने वाले मनोज चौहान की कृष्णा आर्केड में एसएस ज्वेलर्स के नाम से दुकान है. दुकान संचालक मनोज चौहान अपनी दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे, इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश आए, जो हेलमेट पहने हुए थे और दुकान में घुस गए. 

सीने पर अड़ा दिया कट्टा 
बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में दुकान संचालक मनोज चौहान के सीने पर कट्टा अड़ा दिया और कहा कि जो भी नकदी है वह निकाल दो. इसके बाद बदमाश दुकान से जेवर, चांदी की राखियां और तिजोरी से नकदी निकालकर फरार हो गए. भागते समय एक बदमाश ने मनोज के हाथ में चाकू से हमला किया. 

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी कैमरे
घटना के बाद से पुलिस अलर्ट मोड पर है. पुलिस आसपास के दुकानदारों से पूछताछ के अलावा क्षेत्र में दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है. आरोपियों की गिरफ्तार के लिए पुलिस कमिश्नर ने 30 हजार रुपये के इनाम की घोषणा भी की है. अब से 8-10 दिन पहले ही भोपाल में शराब कारोबारी के दफ्तर में 12 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. हालांकि इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

पुलिस ने जारी किए टेलीफोन नंबर
– क्राइम ब्रांच, भोपाल 9479990547
– कंट्रोल रूम भोपाल 9479990454
– थाना प्रभारी बाग सेवनिया 9479990533



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *